Gurugram News: नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली 27 वर्षीय महिला की बुधवार देर रात गुड़गांव के गोल्फ कोर्स रोड पर मेट्रो के खंभे से कार के कथित रूप से टकरा जाने से मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. मां की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. मृतक की पहचान एकता कुमारी के रूप में हुई है, जो गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित सेक्टर 42 के एक महंगे फ्लैट में रहती थी. पुलिस ने बताया कि यह घटना देर रात तकरीब 1.30 बजे हुई. महिला उस समय अपने दोस्तों से मिलकर लौट रही थी.
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला
महिला की मां ने बताया कि जब घर लौटते वक्त उनकी बेटी की कार को किसी ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसकी वजह से उसकी कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सेक्टर 53/54 रैपिड मेट्रो स्टेशन के नीचे स्थित खंभे से जा टकराई. पुलिस ने कहा कि पीड़ित को पास ही के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यहां पिछले तीन सालों में हुईं 30 से अधिक मौतें
डीसीपी (पूर्व) वीरेंद्र विज ने कहा कि मृतक की मां की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. हम मामले की असल वजह जानने के लिए घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे तलाश रहे हैं. मृतक के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. पुलिस ने कहा कि गोल्फ कोर्स रोड से साइबर सिटी के बीच का क्षेत्र शहर में सबसे अधिक दुर्घटना-ग्रस्त हिस्सों में से एक है, पिछले 3 वर्षों में यहां 30 से अधिक मौतें हुई हैं.
यह भी पढ़ें:
नोएडा मेें एयरपोर्ट के पास बनेगा ATS कमांडो का ट्रेनिंग सेंटर, जवानों के लिए 650 फ्लैट्स भी बनेंगे