Delhi News: दिल्ली सरकार ने नॉन कंफर्मिंग इंडस्ट्रियल एरिया के विकास और फैक्ट्री मालिकों के हितों को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने 28 नॉन कंफर्मिंग इंडस्ट्रियल एरिया को एक नई पहचान देते हुए उन्हें अनप्लांड इंडस्ट्रियल एरिया का नाम दिया है. दिल्ली सरकार के इस कदम से उन 28 नॉन कंफर्मिंग इंडस्ट्रियल एरिया के फैक्ट्री मालिकों को काफी राहत मिल जाएगी, जो अक्सर एमसीडी की सीलिंग या अन्य कार्रवाई के कारण परेशानी का सामना करने को मजबूर हो जाते थे.


इसको लेकर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही यह भी कहा कि नगर निगम को भी सूचित किया जाए कि वो भी अपने ऑर्डर में नॉन कंफर्मिंग एरिया के बजाए अनप्लांड इंडस्ट्रियल एरिया लिखें. उद्योग मंत्री ने अनप्लांड इंडस्ट्रियल एरिया के फैक्ट्री मालिकों के साथ बैठक के बाद इसकी जानकारी दी. 


रेसिडेंशियल मान कर निगम करती है कार्रवाई


दरअसल, अनप्लांड इंडस्ट्रियल एरिया के फैक्ट्री मालिकों ने चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री की अगुवाई में दिल्ली के उद्योग मंत्री सौरभ भारद्वाज से मुलाकात की थी. इसमें सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि दिल्ली में 28 अनप्लांड इंडस्ट्रियल एरिया हैं, जिसे सरकारी ऑर्डर में नॉन कंफर्मिंग कहा जाता है. इस कारण इन जगहों को दिल्ली नगर निगम नॉन कंफर्मिंग होने की वजह से रेजिडेंशियल मान लेती है और फिर यहां चल रही फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ एक्शन होता है. इसमें कुछ फैक्ट्रियां सील भी हो चुकी हैं. इस समस्या के संदर्भ में उद्योग मंत्री के साथ विस्तृत चर्चा के दौरान दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डिवलेपमेंट कॉरपोरेशन के अधिकारी भी मौजूद रहे.


मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिए ये निर्देश


सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल के मुताबिक, अनप्लांड इंडस्ट्रियल एरिया के नेता विजय विरमानी और जोगिंदर तलवार ने मंत्री से गुहार लगाई कि मास्टर प्लान में भी नॉन कंफर्मिंग का जिक्र नहीं है. वहां भी उसे अनप्लांड इंडस्ट्रियल एरिया संबोधित किया जाता है. ऐसे में किसी भी सरकारी कागज में नॉन कंफर्मिंग एरिया नहीं लिखा जाए. मंत्री भारद्वाज ने फैक्ट्री मालिकों की समस्याओं को सुनने और उनकी बातों को समझने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया कि भविष्य में कभी भी ऑर्डर में नॉन कंफर्मिंग नहीं लिखा जाए. इन्हें अनप्लांड इंडस्ट्रियल एरिया लिखा जाए.


साथ ही उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि नगर निगम को भी सूचित किया जाए कि वो भी अपने ऑर्डर में नॉन कंफर्मिंग एरिया के बजाए अनप्लांड इंडस्ट्रियल एरिया लिखें. उद्योग मंत्री के साथ बैठक के बाद उनके निर्णय से फैक्ट्री मालिक काफी खुश नजर आए. बैठक में सीटीआई अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल, राजन गुप्ता, दिनेश सैनी और तेजेंद्र सिंह आदि भी मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें: Delhi Weather News: आज भी धुंध में लिपटी दिल्ली, अभी और बढ़ेगी ठिठुरन, जानिए क्या कहना है मौसम विभाग का