Delhi Weather Today: दिल्ली वालों के लिए गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात साबित हुई. हालांकि, तापमान अब भी 10 डिग्री से ज्यादा है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता गुरुवार को भी बहुत खराब श्रेणी में रही. शुक्रवार की सुबह लोगों को प्रदूषण से राहत मिली. सुबह के समय एक्यूआई बहुत खराब से खराब श्रेणी में दर्ज हुई.


मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. 


भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार गुरुवार को को न्यूनतम तापमान गिरकर 10.1 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो मौसम के हिसाब से सामान्य है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. दिन में आर्द्रता का स्तर 97 से 53 प्रतिशत के बीच रहा. 


इस मौसम की दूसरी सबसे ठंडी रात 21 नवंबर को दर्ज की गई थी, जब तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि तीसरी सबसे ठंडी रात 27 नवंबर को रही थी, जब रात का तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


एक्यूआई अब भी बहुत खराब


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े के अनुसार दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 325 दर्ज किया गया जबकि बुधवार को यह 303 दर्ज किया गया था. मंगलवार और बुधवार की तरह राजधानी के 39 निगरानी केंद्रों में से किसी में भी वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज नहीं की गई. 


एक्यूआई 20 नवंबर को 419 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. इसके बाद 21 नवंबर को 371, 22 नवंबर (शुक्रवार) को 393, 23 नवंबर (शनिवार) को 412 और 24 नवंबर (रविवार) को 318 था.


शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.


ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर को लाया गया दिल्ली, नजफगढ़ डबल मर्डर का है मास्टरमाइंड