Delhi Road Accident Deaths 2023: दिल्ली (Delhi) सहित देशभर में सड़क हादसों (Road Accident) से होने वाली मौतों को लेकर डराने वाले आंकड़े सामने आये हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 13 नवंबर को अपने एक बयान में कहा कि 31 अक्टूबर तक 2023 तक 1141 सड़क दुर्घटनाओं कुल 1175 लोगों की जान चली गई. यानी दिल्ली में हर माह सड़क दुर्घटनाओं में 117 से ज्यादा लोगों जान (Delhi Road Accident Deaths) चली जाती हैं. 


दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस साल 31 अक्टूबर तक राष्ट्रीय राजधानी में घातक दुर्घटनाओं (Delhi Road Accident) में कुल संख्या में चार प्रतिशत से अधिक की कमी आई है. साल 2022 की इसी अवधि की तुलना में मौतों की संख्या में तीन प्रतिशत से अधिक की कमी आई. पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार 2022 में 31 अक्टूबर तक कुल 4,646 दुर्घटनाएं हुईं थी. कुल सड़क दुर्घटनाओं में से 1,197 घातक दुर्घटनाएं थीं, जिनमें 1,225 लोगों की जान चली गई.


घातक दुर्घटनाओं की संख्या में 4.74% 


साल 2023 में दिल्ली में 31 अक्टूबर तक 4,803 दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें से 1,141 को घातक श्रेणी में रखा गया और 1,175 लोगों ने उनमें अपनी जान गंवाई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक 2023 में घातक दुर्घटनाओं की कुल संख्या में 4.74 प्रतिशत की कमी आई, साथ ही पिछले वर्ष की तुलना में मारे गए लोगों की संख्या में 3.27 प्रतिशत की कमी आई है.


रोड एक्सीडेंट के मामले में दिल्ली नंबर वन


केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक सड़क दुर्घटना की वजह से होने वाली मौतें और घायलों की संख्या के मामले में दिल्ली देश में पहले स्थान पर है. पिछले दो साल में दिल्ली में हर माह 249 सड़क दुर्घटनाओं में 112 लोग जान गंवा रहे हैं. दिल्ली से सटे गाजियाबाद और फरीदाबाद की पूरे देश में रैंकिंग में सुधार जरूर है, लेकिन मामले बढ़े हैं. राष्ट्रीय राजधानी में वर्ष 2021 में 4,720 के मुकाबले वर्ष 2022 में 5,652 मामले सड़क दुर्घटना के दर्ज हुए.


Delhi सरकार ने 17 दिनों में बेची 3 करोड़ शराब की बोतलें, जानें कितनी हुई कमाई