Building collapse in Delhi Tagore Garden: पश्चिमी दिल्ली के टैगोर गार्डन (Tagore Garden) इलाके में बीती रात 16 अप्रैल को 3 मंजिला इमारत गिरने (Building collapses) से इलाके में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना मिलने के तत्काल बाद फायर विभाग की 3 दमकल गाड़ियां (Fire Tender) मौके पर पहुंच गई. यह घटना बीती रात करीब साढ़े 11 बजे की है. घटना में किसी के हताहत होने की अभी तक जानकारी नहीं है. दरअसल, गिरी हुई बिल्डिंग के ठीक बगल में एक बेसमेंट खोदने का काम चल रहा था, खुदाई की वजह से ही तीन मंजिला इमारत गिरने की आशंक लोग जता रहे हैं.
दिल्ली फायर विभाग (Delhi fire Department) के एक अधिकारी ने बताया कि टैगोर गार्डन में भवन गिरने के बाद फायरकर्मियों की ओर से जारी राहत और बचाव कार्य पूरा हो गया है. टैगोर गार्डन में तीन मंजिला भवन गिरने की सूचना मिलने के तत्काल बाद मौके पर पहुंचे बचावकर्मियों को रेस्क्यू आपरेशन चलाकर 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता मिली. इस घटना में किसी की जान नहीं गई. अभी घटनास्थल से मलबे को हटाने का काम जारी है.
सिलेंडर विस्फोट में जानी नुकसान की सूचना नहीं
फायर विभाग के अधिकारी ने ये भी बताया कि नांगलोई रोड के ज्वालापुरी इलाके से एक सिलिंडर ब्लास्ट की कॉल आई थी. यह घटना नांगलोई रोड इलको के कुंवर सिंह नगर डी-1 ब्लॉक, गली नंबर 10 की है. इस मामले में सिलेंडर विस्फोट की वजह से इमारत के गिरने की सूचना आई थी. फायर टेंडर को तत्काल मौके के लिए रवाना किया गया था. इस मामले में भी घर में मौजूद 8 लोगों को डीएफएस कर्मियों ने जनता और पीसीआर की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें: Delhi Heatwave: महाराष्ट्र में गर्मी से 11 की मौत, दिल्ली में भी जारी हुआ येलो अलर्ट, अगले दो दिन यहां होगी बारिश