Delhi News: दिल्ली सरकार के इलेक्ट्रिक बसों (Electrical Buses In Delhi) के बेड़े में बुधवार को 350 और इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जाएगा. इसी के साथ दिल्ली परिवहन निगम (Delhi Transport Corporation) के बेड़े में ऐसी बसों की कुल संख्या बढ़कर 1,650 हो जाएगी. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने पोस्ट पर एक्स पर कहा, ‘‘कल, पूर्वाह्न 11 बजे हम पूरी तरह उत्सर्जन और शोर रहित 350 इलेक्ट्रिक बसों की अगली खेप दिल्ली (Delhi) की जनता को समर्पित करेंगे.’’


परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, ‘‘इस बेड़े के साथ, हमारे ई-बस बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों की कुल संख्या 1,650 हो जाएगी. यह  दक्षिणी चीन के लिउझाऊ (Liuzhou) और सैंटियागो के बाद दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा बेड़ा है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार हरित दिल्ली की दिशा में इतनी तेजी से आगे बढ़ रही है जितना पहले कभी नहीं हुआ.’’


2025 तक दिल्ली में होंगी 2940 इलेक्ट्रिक बसें


बता दें कि दिल्ली सरकार ने दिसंबर 2025 तक 2940 नई इलेक्ट्रिक बसों को क्लस्टर बेड़े में शामिल करने का टेंडर दे रखा है. इस बारे में दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने राजधानी की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें लाने की तैयारी कर रही कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक की और ई-बसों की आपूर्ति में तेजी से लाने के निर्देश दिए.


दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर


बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को देश की राजधानी में बढ़ावा देने की योजना पर शुरुआती दिनों से जोर दे हैं. वर्तमान में देश के सभी राज्यों में दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या सबसे ज्यादा है. इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में इसके खरीददार को सब्सिडी देने का भी प्रावधान है. जी20 सम्मेलन के दौरान भी 400 ईवी बसों को डीटीसी के बेड़े में शामिल किया गया था.


Electric Vehicle Delhi: आज सड़कों पर उतरेंगी 50 इलेक्ट्रिक बसें, लिउझाऊ-सैंटियागो के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बेड़ा बन जाएगी दिल्ली