Delhi Corona Case: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 36 नए मामले, 13 मरीज हुए संक्रमण मुक्त
Delhi Corona Case: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटो में कोविड-19 (Covid-19) के 36 नए मामले सामने आए, लेकिन संक्रमण से किसी की मौत दर्ज नहीं हुई.
Delhi Corona Case: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 36 नए मामले सामने आए, लेकिन संक्रमण से किसी की मौत दर्ज नहीं की गई. कोरोना का ताजा अपडेट दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शेयर किए गए आंकड़ो से मिला है. पिछले 24 घंटों में कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 13 है, जबकि कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,40,071 हो गई है.
राजधानी में 14.14 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से अब तक ठीक हो चुके हैं. आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 की चपेट में आकर मरनेवालों की तादाद 25,091 है. राष्ट्रीय राजधानी में इस महीने अब तक कोविड-19 से किसी मौत की सूचना नहीं है. इससे पहले अक्तूबर महीने में संक्रमण से में चार और सितंबर में पांच मौत दर्ज की गई थीं.
पिछले 24 घंटों में इतने लोगों को लगी कोविड-19 वैक्सीन
बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 की वैक्सीन 42349 लोगों को लगाई जा चुकी है. अप्रैल और मई के महीनों में कोरोना की दूसरी लहर का चरम देखा गया था. 20 अप्रैल को दिल्ली में 28,395 कोरोना के मामले सामने आए थे. ये संख्या महामारी की दूसरी लहर से सबसे अधिक थी, जबकि सबसे ज्यादा मौत की संख्या 3 मई को दर्ज की गई. वायरस की वजह से अबतक 25,091 लोगों ने जान गंवाई है.
ये भी पढ़ें :-
Delhi Crime: दिवाली पर मुस्लिम दुकानदार को धमकाने का वीडियो वायरल, अब दिल्ली पुलिस ने उठाया ये कदम