Delhi Crime News: नॉर्थ दिल्ली में 40 साल के शख्स की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Delhi: उत्तरी दिल्ली के मोरी गेट इलाके में एक 40 साल के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक उत्तर प्रदेश के औरैया का रहने वाला था, जो दिल्ली में एक ट्रैवल कंपनी में काम करता था.
Delhi News: उत्तरी दिल्ली (North Delhi) के मोरी गेट इलाके में 40 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि पुलिस को मोरी गेट स्थित बस कार्यालय की दुकान संख्या-22 में एक शव होने की सोमवार को सूचना मिली. शव की पहचान उत्तर प्रदेश के औरैया निवासी अखिलेश तिवारी के तौर पर हुई. अखिलेश तिवारी एक ट्रैवल एजेंसी में काम करता था.
पुलिस के मुताबिक परिवार वालों के बयान दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. उन्होंने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों को सिर में एक गोली मिली. पुलिस ने बताया कि आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि गोली मृतक के सिर में लगी है और बाईं आंख के पास जा फंसी है. मृतक की हत्या जिस तरह से की गई है, उससे यह मामला आपसी रंजिश का लगता है.
दो दिन पहले भी हुई थी हत्या
वहीं सोमवार को गुरुग्राम में ट्रंक बाजार के समीप रोडरेज के एक मामले में 56 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया था कि यह हत्या ऑटो हटाने के लिए कहने पर हुई थी. स्कूटी सवार शख्स ने जब ऑटो हटाने को कहा तो ऑटो चालक और उसके साथ 4-5 अन्य युवकों ने उसपर हमला कर दिया. उन लोगों ने लात-घूसों से उसकी इतनी ज्यादा पिटाई कर दी कि वह बुरी तरह घायल हो गया. बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.