Delhi News: राजधानी दिल्ली में बुधवार को दिल्ली दमकल सेवा के ट्रक की चपेट में आकर एक 40 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. दरअसल दिल्ली दमकल सेवा को राज पार्क में किसी घटना की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर अग्निशमन ट्रक वहां गया था. काम खत्म करने के बाद जब वह वहां से वापस लौट रहा था तभी एक महिला उसकी चपेट में आई, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी. 


हादसे के वक्त काम पर जा रही थी महिला
मृतक महिला की पहचान 40 वर्षीय रामवती के रूप में हुई है जो मंगोलपुरी में रहती थी और मुंडका में एक कारखाने में काम करती थी. पुलिस ने बताया कि घटना उस समय हुई जब रामवती मुंडका की एक फैक्ट्री में काम के लिए जा रही थी. पुलिस उपायुक्त (बाहरी दिल्ली) समीर शर्मा ने बताया कि राज पार्क थाने में सुबह साढ़े नौ बजे सूचना आयी कि रामवती नामक महिला कथित रूप से ट्रक के नीचे आ गयी है.


प्रदीप के रूप में हुई आरोपी ट्रक ड्राइवर की पहचान
उन्होंने आगे कहा कि जिस वाहन से कुचलकर महिला की मौत हुई वह मंगोलपुरी फेज 2 के दमकल थाने का है और इसके चालक की पहचान प्रदीप के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि दमकल वाहन प्रेम नगर इलाके में एक घटना की सूचना पर गया था और वहां से लौटते वक्त यह हादसा हुआ. पुलिस ने आगे बताया कि घटना की सूचना पाकर राज पार्क के एसएचओ कर्मचारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और फिलहाल इस मामले में आगे की जांच चल रही है.


गुरुग्राम में ट्रेन की चपेट में आने से तीन दोस्तों की मौत


वहीं दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सोमवार शाम को तीन दोस्तों की एक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. तीनों की पहचान  सऊद अहमद (19), मोहम्मद फैजान (19) और मोहम्मद आदिल (20) के रूप में हुई है जो यूपी के बिजनौर के रहने वाले थे और गुरुग्राम में कारपेंटर का काम करते थे.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: कन्हैया कुमार ने कहा- देश में सरकारी संपत्ति की लूट और सरकार के दोस्तों को छूट मिली हुई है


Delhi News: संक्रमण से होने वाली बीमारियों के इलाज के लिए AIIMS में बनेगा स्पेशल ब्लॉक, एक ही छत के नीचे मिलेगीं सुविधाएं