Corona News Delhi: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन, 24 घंटों में दर्ज हुए इतने केस
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोविड -19 की वजह से शून्य मौतें और एक दिन में 41 ताजा मामले 0.07 प्रतिशत की पॉजिटिविटी के साथ दर्ज किए गए.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड -19 की वजह से शून्य मौतें और एक दिन में 41 ताजा मामले 0.07 प्रतिशत की पॉजिटिविटी के साथ दर्ज किए गए है. दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है.
14.16 लाख मरीज हुए ठीक
हालांकि पिछले कुछ महीनों में दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार घट रहे थे, लेकिन अब कोविड के नए मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. हाल ही में शहर में दर्ज किए गए कुल मामलों की संख्या 14,41,610 बताई जा रही है. जिसमें से करीब 14.16 लाख से ज्यादा मरीज इस संक्रमण से ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं.
नवंबर महीने में हुई सबसे ज्यादा मौत
वहीं आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल नवंबर में सात मौतें कोविड -19 की वजह से हुई हैं. जो राष्ट्रीय राजधानी में पिछले तीन महीनों में संक्रमण के कारण सबसे अधिक मौतें मानी जा रही हैं. वहीं दिल्ली में अक्टूबर महीने में चार और सितंबर में पांच मौतें दर्ज की गई थीं. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को मामले की पॉजिटिविटी रेट 0.07 प्रतिशत थी. वहीं एक दिन पहले, 0.11 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट के साथ 65 मामले दर्ज किए गए थे. बुलेटिन में बताया गया था कि एक दिन पहले कुल 59,763 जांच , 53,174 आरटी-पीसीआर और 6,589 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए थे.
ये भी पढ़ें-
Punjab Weather Today: पंजाब में 7 डिग्री तक पहुंचा पारा, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम