BJP युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की बेटी का अपहरण, मां की गोद से छीनकर भागे थे बदमाश
Delhi Crime News: दिल्ली बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष बासु रूखड के 45 दिनों की बच्ची को बाइक सवारों द्वारा अपहरण की सूचना से दिल्ली पुलिस में खलबली मच गई है.
BJPYM State President Daughter Kidnapped: देश की राजधानी दिल्ली में उस समय सनसनी फैल गई जब दिल्ली पुलिस को एक दुधमुंही बच्ची के अपहरण की सूचना मिली. इस बात की सूचना मिलते ही हरकत में आई दिल्ली पुलिसकर्मियों (Delhi Police) में हड़कंप मच गया. सूचना यह मिली थी कि भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष की बेटी का बुधवार को बदमाशों ने अपहरण (Delhi BJPYM president Daughter kidnapped) कर लिया है. जिसके बाद तत्काल दिल्ली पुलिस ने आनन-फानन में इलाके में नाकाबंदी कर दी.
इसका नतीजा यह निकला कि पुलिस गश्ती को देखकर बदमाश भी सतर्क हो गए. खतरे को भांपते हुए 45 दिनों की दुधमुंही बच्ची का अपहरण करने वाले बदमाश उसे रास्ते में छोड़कर भाग खड़े हुए. अब दिल्ली पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना दिल्ली के थाना देशबंधु रोड के रानी झांसी रोड ईदगाह के पास की है.
तत्काल घेरेबंदी ने बदमाशों के उड़ाए होश
दरअसल, दिल्ली भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अध्यक्ष बासु रूखड की पत्नी अपनी डेढ़ महीने की बच्ची को लेकर जा रही थीं. उसी दौरान रास्ते में बाइक सवारों ने उनकी 45 दिनों की दुधमुंही बच्ची को गोद से छीन लिया और मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट डीसीपी श्वेता चौहान पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की. दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर दी. इस दौरान बदमाश बच्ची को रास्ते में छोड़कर भाग गए. इस बीच दिल्ली पुलिस ने आधे घंटे में बच्ची को ढूंढ़कर परिजनों के हवाले कर दिया. बताया गया है कि इस दौरान लोगों ने दिल्ली पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
इस घटना को लेकर डीसीपी श्वेता चौहान का कहना है कि सबसे बड़ी बात यह रही कि आधे घंटे में दिल्ली पुलिस ने बच्ची को ढूंढ़कर परिवार के हवाले कर दिया. अब सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की तलाश की जा रही है. बच्ची का अपहरण करने वाले बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
यह भी पढ़ें: PM Modi का लाल चौक वाला वीडियो ट्वीट कर क्या कहना चाहते हैं हिंदूवादी नेता कपिल मिश्रा?