Shopping Festival: दिल्ली के चांदनी चौक बाजार में होगा शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन, 5000 कारोबारी बनेंगे भागीदार
Chandni Chowk Market Delhi: दिल्ली का चांदनी चौक बाजार अपने बेहतरीन डिजाइन वाले कपड़े स्वादिष्ट खानपान और चकाचौंध के लिए जाना जाता है.
![Shopping Festival: दिल्ली के चांदनी चौक बाजार में होगा शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन, 5000 कारोबारी बनेंगे भागीदार 5000 businessmen participate in Shopping festival in Delhi's Chandni Chowk market Shopping Festival: दिल्ली के चांदनी चौक बाजार में होगा शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन, 5000 कारोबारी बनेंगे भागीदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/23/dff87d2062eea88e11605be1d79ddf4f1690101218752645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के मशहूर चांदनी चौक बाजार में सितंबर महीने में शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान दिल्ली व आसपास क्षेत्रों से 5000 से ज्यादा व्यापारी शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल होंगे. इस आयोजन में फैशन फूड फोक व अन्य कार्यक्रम को शामिल करते हुए इसे बेहद खास बनाने की तैयारी की जा रही है. दिल्ली का चांदनी चौक बाजार अपने बेहतरीन डिजाइन वाले कपड़े स्वादिष्ट खानपान और चकाचौंध के लिए जाना जाता है और इस आयोजन में इन सभी खास विषयों का एक बेहतरीन संगम देखा जा सकेगा. चांदनी चौक में होने वाले फेस्टिवल में एग्जिबिशन के साथ-साथ कई इवेंट्स को भी अलग-अलग स्टेज के माध्यम से आयोजित किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार दिल्ली के मशहूर चांदनी चौक बाजार में 9 सितंबर को शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. इस खास आयोजन में जहां एक तरफ चांदनी चौक के बेहतरीन डिजाइन वाले कपड़े साड़ी लहंगे सूट आदि के स्टाल लगे होंगे वहीं दूसरी तरफ खानपान के लिए मशहूर दिल्ली के इस बाजार में गोलगप्पे जलेबी टिक्की चाट पकौड़ी दही भल्ले छोले भटूरे और स्वादिष्ट भोजन के स्टाल भी लगे होंगे, जिसका लोग आनंद ले सकेंगे. दिल्ली और आसपास से लगभग 5000 से अधिक की संख्या में व्यापारी इस फेस्टिवल में शामिल होंगे. इस मौके पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम फैशन शो व अन्य एग्जिबिशन और इवेंट आयोजित किए जाएंगे.
मशहूर हस्तियां भी होंगे शामिल
दिल्ली का चांदनी चौक बाजार खाने-पीने, खास प्रकार के कपड़ों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम व फिल्मों के शूटिंग के लिए भी पसंदीदा जगह रहा है. 9 सितंबर को आयोजित होने वाले चांदनी चौक बाजार के शॉपिंग फेस्टिवल में देश के मशहूर फिल्मी कलाकार, कला क्षेत्र की हस्तियां, राजनेता, व्यापारीगण व ब्यूरोक्रेट को भी आमंत्रित किया गया है. इसका प्रमुख उद्देश्य बाजार के आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना और लोगों को चांदनी चौक के मशहूर खानपान व कपड़ो के उद्योग से जोड़ना है.
यह भी पढ़ें: AIIMS Delhi: एम्स के डॉक्टरों ने चाकू निकाल बचाई शख्स की जान, चोरी का विरोध करने पर बदमाशों ने बोला था हमला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)