5G In India: भारतीय टेलिकॉम सेक्टर (Indian Telecom Sector) में अब 2G, 3G ,4G के  बाद  5G की तैयारियां शुरू हो गई हैं. फिलहाल इसके ट्रायल चल रहे हैं. माना जा रहा है कि इस साल मई से साल 2023 के  दिसंबर तक 5G भारत में पूरी तरह से लांच कर दिया जाएगा. मार्केट में 5G फीचर वाले फोन की मौजूदगी के चलते लोगों के पास मोबाइल तो है लेकिन नेटवर्क नहीं है. ऐसे में लोगों को बेसब्री से इसका इंतजार है.  


युवा वर्ग 5G को लेकर काफी उत्साहित हैं. युवाओं का मानना है कि 5G के बाद उन्हें वर्क फ्रॉम होम में और सहूलियत मिलेगी. 4G इंटरनेट में होने वाली बफरिंग और नेट स्लो होने की समस्याओं से उन्हें छुटकारा मिलेगा. कोविड के बाद से शुरु हुए वर्क फ्रॉम होम के दौर में 5G लॉन्च होने के बाद लोगों को फास्ट नेटवर्क मिलेगा जिससे उनका काम आसान हो जाएगा.


बता दें 4G और 5G  के स्पीड में भी काफी फर्क होगा. 4G की पीक स्पीड जहां 1 GBPS तक की है वहीं, 5G की पीक स्पीड 20 GBPS यानी 20 जीबी प्रति सेकेंड तक की होगी. इससे कनेक्टिविटी भी काफी बेहतर हो जाएगी. 


दिल्ली स्थित चांदनी चौक की रहने वाली श्वेता का कहना है कि वो 5G को लेकर  बहुत उत्साहित हैं. उनको लगता है इससे तकनीक में काफी सुधार आएगा. श्वेता का मानना है कि स्लो इंटरनेट की वजह से जिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उससे छुटकारा मिलेगा और वर्क फ्रॉम होम में काफी राहत मिलेगी. 


वहीं दिल्ली के ही अशोक का कहना है की 5G के आने से फायदा तो होगा लेकिन 4G में ही इतना ज्यादा पैसा रिचार्ज के लिए देना पड़ रहा है तो 5G में और ज्यादा पैसा देना पड़ेगा, जिससे पॉकेट पर बहुत असर पड़ेगा. दूसरी ओर 4G में स्पीड तो है लेकिन वो कई बार 3G के बराबर काम करती है.  5G से उम्मीद है कि उसमें शिकायत नहीं होगी. 


दूसरी ओर कुछ लोगों का यह मानना है कि 5G से फायदा तो होगा लेकिन इसे प्रकृति को बहुत नुकसान है. 5G ट्रायल में निकल रहे रेडिएशन की वजह से पक्षी को नुकसान होगा और पक्षियों की जान भी जा सकती है जो कि सही नहीं है.


Air India Curtail Operation: US एयरपोर्ट्स पर आज से शरू होगी 5G टेक्नोलॉजी, एयर इंडिया ने इस कारण रद्द की कई फ्लाइट्स


5G Luanch : नए साल में मिलेगा बड़ा गिफ्ट, इन 13 शहरों में शुरू होगी 5G सर्विस