Delhi Murder Case: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर थाना इलाके के पंचशील पार्क में 25 नवंबर 2024 को एक 64 साल के बुजुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है.
दिल्ली पुलिस को इस घटना की जानकारी PCR कॉल के जरिए मिली. बुजुर्ग के बेटे ने पुलिस को फोन किया था. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां बुजुर्ग रोहित कुमार लहूलुहान हालत में पाए गए. उनके शरीर पर कई जगह चाकू के घाव थे.
48 घंटे बाद भी हत्यारोपियों तक नहीं पहुंच पाई पुलिस
शुरुआती जांच में किसी भी तरह की पुरानी दुश्मनी की आशंका नहीं जताई गई है. इतना ही नहीं, पुलिस का कहना है कि घर से कोई सामान भी गायब नहीं है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.
हमलावरों ने वारदात को ऐसे दिया अंजाम
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस मामले में लूट की संभावना कम है. हत्या किसी रंजिश या अन्य कारणों से की गई है. आरोपियों ने पहले पूरी जानकारी निकाली. फिर, बुजुर्ग कहां सोता है और दिनभर की क्या गतिविधियां है, उसके हमलावर हत्या की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.
इस मामले में मृतक की पहचान 63 वर्षीय रोहित अलख के रूप में हुई है. वह लंबे समय से अपने परिवार के साथ पंचशील पार्क में रहता था. पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने पहले बुजुर्ग के गले पर चाकू से पहले हमला किया. उसके बाद पेट में ताबड़तोड़ चाकू से बार किए. शव को कब्जे लेकर फॉरेंसिक और क्राइम टीम की सहायता से सबूत जुटाने का काम जारी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में जुटी है.