Delhi News: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की तरफ से दो-तीन साल पहले मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की गई थी जिसके माध्यम से बुजुर्ग लोग देश के प्रमुख धर्म स्थलों पर निशुल्क जाकर दर्शन पूजन कर सकेंगे. आज एक बार फिर इस योजना के माध्यम से 780 वृद्धजनों को दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम से द्वारकाधीश के लिए टिकट सौंपकर उन्हें रवाना किया गया. तीर्थ यात्रा से निकलने से पहले त्याग राज स्टेडियम में भजन- गीत का भी आयोजन किया गया था. 


इस दौरान स्टेडियम में मौजूद श्रद्धालु और तीर्थ यात्रा के लिए निकलने वाले सभी वृद्धजन काफी उत्साहित नजर आए और भजन गानों पर झूमते नाचते भी दिखे.


अब तक 71000 लोगों ने फ्री में की तीर्थ यात्रा 
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के माध्यम से आज दिल्ली से 780 वृद्धजन द्वारकाधीश तीर्थ यात्रा के लिए निकले. इस दौरान त्यागराज स्टेडियम में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं. दिल्ली सीएम ने तीर्थ यात्रा के लिए निकले सभी श्रद्धालुओं के मंगलमय यात्रा की कामना की और दिल्ली व देश की समृद्धि को लेकर भगवान से प्रार्थना करने के लिए भी लोगों से अपील की. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के माध्यम से अब तक 72 ट्रेन अलग-अलग धर्म स्थलों पर तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हो चुकी है जिसमें 71000 लोगों ने तीर्थ यात्रा किया है. आज 73 वीं ट्रेन रवाना हो रही है जो दिल्ली से द्वारकाधीश के लिए जाएगी. यह सफर 5 दिन का होगा जिसमें 2 दिन आने जाने और 3 दिन तक दर्शन पूजन के लिए निर्धारित रहेगा. सभी बुजुर्ग लोगों के साथ परिवार का एक सदस्य या कोई युवा भी सहयोगी के रूप में साथ होगा. यह तीर्थ यात्रा पूरी तरह निशुल्क होगी.


ट्रेन के साथ-साथ आसपास के तीर्थ स्थलों के लिए बस सुविधा भी
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के माध्यम से वृद्धजनों को निशुल्क तीर्थ यात्रा कराने का क्रम लगातार जारी रहेगा. आने वाले समय में आसपास के धार्मिक स्थलों पर बस से भी तीर्थ यात्रा कराई जाएगी. जिसमें मथुरा, वृंदावन अयोध्या उत्तराखंड जैसे प्रमुख स्थल शामिल हैं. त्यागराज स्टेडियम से द्वारकाधीश रवाना होने से पहले सभी श्रद्धालु काफी उत्साहित नजर आए. भजन के दौरान नाचते थिरकते तीर्थ यात्रियों का उमंग देखकर मुख्यमंत्री ने भी खुशी जाहिर की.


यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली में इकलौती महिला मंत्री आतिशी का बढ़ा कद, सौंपी गई सेवा और सतर्कता विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी