'85% सीट सिर्फ दिल्ली के बच्चों के लिए रिजर्व', 8 जून को मिलेगी ग्रीन कैंपस यूनिवर्सिटी की सौगात
दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने जानकारी देते हुए कहा कि 8 जून को GGSIPU (पूर्वी दिल्ली) के नए कैंपस का शानदार तोहफा दिया जाएगा जो पूरी तरह ग्रीन कैंपस पर आधारित होगा.
Delhi News: प्राथमिक के साथ-साथ उच्च शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने अपने प्रयास को तेज कर दिया है. जहां 33 से अधिक स्पेशलाइज्ड स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (Specialized School of Excellence) की सौगात राजधानी के बच्चों को मिल चुकी है. वहीं अब उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली में ही ग्रीन कैंपस यूनिवर्सिटी का भी तोहफा दिल्ली सरकार की तरफ से छात्रों को दिया जा रहा है. आज शिक्षा मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि 8 जून को GGSIPU के पूर्वी दिल्ली कैंपस का उद्घाटन किया जाएगा जो पूरी तरह से 100% ग्रीन कैंपस और आधुनिक व्यवस्थाओं से संपन्न होगा.
GGSIPU कैंपस में होगी यह सुविधाएं
8 जून को गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के पूर्वी दिल्ली कैंपस का उद्घाटन किया जाएगा. इसकी सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, 'पूर्वी दिल्ली के इस कैंपस को 388 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है जो 19 एकड़ के क्षेत्रफल में है. इस कैंपस में 2400 छात्रों के पढ़ने की क्षमता होगी. इसके अलावा दूरदराज के छात्रों के लिए हॉस्टल सुविधा भी उपलब्ध होगी. पूर्वी दिल्ली के इस कैंपस में 21वीं सदी से जुड़े आधुनिक कोर्स को पढ़ाया जाएगा, जिसमें B. Tech रोबोटिक एंड ऑटोमेशन, B. Tech AI and Data Science, B. Tech AI and Machine learning, बैचलर इन डिजाइन जैसे कोर्स उपलब्ध होंगे.
85% सीट सिर्फ दिल्ली के बच्चों के लिए
GGSIPU के इस कैंपस में 85% सीटें दिल्ली के बच्चों के लिए रिजर्व होंगे. यह शिक्षा संस्थान 100% ग्रीन कैंपस होगा जहां वाटर कंजर्वेशन, जीरो सीवेज डिस्चार्ज , इको फ्रेंडली कूलिंग , जीरो कन्सम्प्शन एनर्जी पर खास ध्यान दिया जाएगा. इस मौके पर दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने छात्रों को विशेष तौर पर बधाई देते हुए कहा कि यह कैंपस दिल्ली सरकार की बेहतरीन शिक्षा मॉडल पर आधारित एक उदाहरण है और लगातार शिक्षा क्षेत्र को बेहतर बनाने में दिल्ली सरकार अपने प्रयास को तेज करने में जुटी है.
दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने इस शिक्षण संस्थान के उद्घाटन और निर्माण कार्य को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का विशेष आभार जताते हुए कहा कि इनके मार्गदर्शन में इस कैंपस का निर्माण हुआ है और दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बदलने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं. वह यमुना पार दिल्ली का क्षेत्र सबसे पिछड़ा माना जाता है अब उसे एजुकेशन हब के रूप में विकसित किया जाएगा. 8 जून को यह देश को समर्पित होगा, मनीष सिसोदिया के सालों के सपनों और मेहनत का यह नतीजा है. यह कैंपस देश के युवाओं को 21वीं सदी में तरक्की करने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ें:- 'पता चल गया साजिश किसने रची', AAP सांसद संजय सिंह ने केंद्र पर बोला हमला