Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में हवाई यात्रियों के लिए बुधवार शाम अचानक मौसम खराब होने की वजह से अजीब सी स्थिति उत्पन्न हो गयी. जिससे फ्लाइट में बैठे यात्री, फ्लाइट के घंटों आसमान में घूमते रहने की वजह से परेशान हो गए. तो वहीं फ्लाइट के यूं ही आसमान में चक्कर लगाते रहने से नीचे जमीन पर लोगों के मन में दहश्त का माहौल बन गया. दिल्ली मे कल शाम अचानक से मौसम खराब हो गया था. जिसकी वजह से रन-वे पर फ्लाइट लैंड होने में दिक्कतों का सामना करना पड रहा था.
नहीं मिली लैंडिंग की अनुमति
खराब मौसम के कारण फ्लाइट लैंड करने की अनुमति नहीं मिल रही थी, ऐसे में प्लेन दिल्ली के आसमान में मंडराती रही. इस दौरान फ्लाइट में बैठे लोग सही जानकारी नहीं मिल पाने की वजह से परेशान होने लगे. इस दौरान पायलट लगातार एयरपोर्ट ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) से संपर्क कर रन-वे पर लैंड करने की अनुमति की मांग कर रहे थे. खराब मौसम के चलते एटीसी फ्लाईट को लैंड कराने को लेकर सहमत नहीं थी.
जब यात्रियों ने ली राहत की सांस
फ्लाइट के लैंड करने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. खराब मौसम के बाद कई फ्लाइट को दिल्ली से जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. जहां दिल्ली लैंड करने वाले विमानों को जयपुर उतारा गया और मौसम में सुधार होने के बाद फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने की अनुमति दे दी गई. हवा में चक्कर काट रहे विमानों को रन-वे पर उतारा गया. जिसके बाद यात्रियं को सुरक्षित नीचे उतारा जा सका.
अगामी 3 दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान
दरअसल, बुधवार शाम के समय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अधिकांश इलाकों में तेज हवा और गरज के साथ जमकर बारिश हुई थी. मौसम खराब होने की वजह से न केवल लोगों को परेशानी हुई, बल्कि दिल्ली एयरपोर्ट ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम को उसी दौरान नौ फ्लाइट्स को जयपुर के लिए डायवर्ट करना पड़ा. मौसम खराब होने का सीधा असर यह हुआ कि दिल्ली एनसीआर में गुरुवार को तापमान में गिरावट दर्ज गई. दिल्ली में आगामी तीन दिनों तक तापमान सामान्य रहने और बारिश होने का पूर्वानुमान है.