Vaccination in Delhi : कोरोना का कहर भले ही इधर कुछ महीनों में कम हुआ हो लेकिन नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. लोगों को कोरोना की तीसरी लहर का खतरा सताने लगा है.इस बीच राजधानी दिल्ली से राहत भरी खबर है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की 97 फीसद आबादी कम से कम कोरोना की पहली डोज ले चुकी है वहीं 4.5 लाख लोग यानी तीन फीसद आबादी ने वैक्सीन की पहली खुराक भी नहीं ली है.


कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है और यही वजह है कि दिल्ली की 97 फीसद आबादी कम से कम कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले चुकी है.


आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले साल 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू हुआ था. शुरुआती दौर में वैक्सीनेशन की रफ्तार इतनी तेज नहीं थी लेकिन अप्रैल-मई में डेल्टा वेरिएंट ने कहर ढाना शुरू किया इसके बाद लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति तेजी देखने को मिली. इसकी एक वजह यह भी रही कि जिन लोगों का वैक्सीनेशन हुआ था उनमें संक्रमण का असर कम पाये जाने की खबरे आने लगी थी. इसका असर लोगों पर देखने को मिला.


अब तक की वैक्सीनेशन रिपोर्ट


कुल डोज - 2, 42, 15, 108 
18 से 44 वर्ष वाले - 1, 61, 76, 866 डोज
44 से 60 वर्ष वाले-  54, 24, 413 डोज
60 साल से ज्यादा उम्र वाले- 26, 13, 877


सौ फीसदी पहली डोज जल्द हो जाएगी पूरी


रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में औसतन रोजाना 50 हजार के करीब वैक्सीन की पहली खुराक दी जा रही है. ऐसे में जिन 3 फीसद लोगों ने अभी तक कोरोना की पहली डोज भी नहीं ली है संभावना जताई जा रही कि आने वाले एक दो सप्ताह में आंकड़ा सौ फीसदी हो जाएगा. 


इसे भी पढ़ें : Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5 हजार 784 नए केस दर्ज, ओमिक्रोन से 41 लोग संक्रमित


इसे भी पढ़ें :