Delhi Crime News:  दिल्ली के प्रशांत विहार थाने में तैनात एक कांस्टेबल का शव ड्राइवर की सीट पर पेट्रोल पंप की चारदीवारी के पास खड़ी कार में मिला हैं. इसकी जानकारी पुलिस ने कांस्टेबल के परिजनों को दी और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है. पुलिस इस घटना को लेकर आत्महत्या की आशंका जता रही है लेकिन पुलिस को वहां से कोई नोट नहीं मिला है. इसके साथ ही घटना की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. 


इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल की हत्या गोली लगने से हुई लेकिन जिस पिस्टल से गोली लगी है वह उसके नाम से इश्यू नहीं थी. पुलिस ने कहा कि उन्हें आज 2 जुलाई को करीब साढ़े 8 बजे जानकारी मिली कि कांस्टेबल अमनदीप ने सरकारी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने कहा कि मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि कि शव करीब दो दिन पुराना है. इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि वह 26 जून से छुट्टी पर था और उसे 4 जुलाई को ड्यूटी जॉइन करनी थी.  


IP University Admissions 2022: इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली में एडमिशन के लिए शुरू हुई काउंसलिंग, इस डेट के पहले भर दें फॉर्म


छुट्टी पर रहते हुए मालखाने से ली सरकारी पिस्टल


इतना ही नहीं पुलिस ने कहा कि कांस्टेबल ने छुट्टी पर रहते हुए ही मालखाने से सरकारी पिस्टल ले ली थी, जिसका पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिल गया है. जिसे लेकर पुलिस खुद हैरान है कि छुट्टी पर रहते हुए उसे पिस्टल कैसे मिली, पुलिस ने कहा कि कांस्टेबल अमनदीप की बॉडी पर दो गोली के निशान हैं. वहीं परिजनों ने कहा कि वह 27 जून से उसकी तलाश में भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें उसकी कोई जानकारी नहीं मिली थी. इसके साथ ही पुलिस पूरी घटना के संबंध में पुलिस से भी जानकारी ले रही है. 


Delhi News: सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन के बाद MCD ने अपने सभी जोन में चलाया छापेमारी अभियान, 689 किलो सामान जब्त