Gurugram: गुरुग्राम में कार-बस की भीषण भिड़ंत, रॉन्ग टर्न की वजह से चार युवकों की मौके पर मौत
Gurugram Accident: गुरुग्राम-फर्रुखनगर रोड़ पर आज सोमवार को एक हादसा हुआ है. यहां पर खेटावास गांव के पास एक बस और कार आपस में टकरा गईं, जिसमें से कार सवार 5 युवकों में से 4 की मौके पर ही मौत हो गई.
Gurugram Car Bus Accident: गुरुग्राम-फर्रुखनगर रोड़ पर आज सोमवार की सुबह खेटावास गांव में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर एक पेट्रोल पंप के सामने एक कार के बस से टकरा जाने से चार छात्रों की मौत हो गई है और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस हादसे में मरने वाले युवकों की पहचान भी हो गई है और इनकी उम्र 22 से 24 साल के बीच की है.
कार और बस की भीषण भिड़ंत से हुए हादसे में मरने वाले युवकों की पहचान पारस, अभिषेक, जसवंत और आबीन के रूप में हुई है, जो फरीदाबाद, मथुरा और आगरा के निवासी हैं. वहीं अभी इस हादसे में घायल हुए युवक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना उस समय हुई जब मारुति बलेनो कार में सवार पीड़ित फर्रुखनगर में जन्मदिन की पार्टी में शामिल होकर फरीदाबाद लौट रहे थे.
यू-टर्न ने छीन ली जिंदगी
इस घटना को लेकर फर्रुखनगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ जितेंद्र कुमार ने कहा कि पेट्रोल पंप के आगे चालक ने यू-टर्न लिया तो विपरीत दिशा से आ रही बस ने पीछे से वाहन को टक्कर मार दी. इस हादसे में चार पीड़ितों को कथित तौर पर अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. बस मारुति कंपनी के कर्मचारियों को लेकर फर्रुखनगर से गुरुग्राम की ओर जा रही थी और घटना के बाद बस चालक भाग गया.
ABVP ने UGC को सौंपा ज्ञापन, CUET समेत उच्च शिक्षा में आ रही समस्याओं का किया जिक्र
वहीं इस हादसे को लेकर गुरुग्राम एसपी ने प्रीत पाल सिंह ने बताया कि आज सोमवार की सुबह एक कार बस से टकरा गई. कार सवार 5 युवकों में से 4 की मौके पर ही मौत हो गई, उनमें से एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.