सरकारी नौकरी की लालसा इतनी तगड़ी होती है कि युवा इसके नाम पर कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं और कुछ शरारती तत्व उनके इसी लालच का फायदा उठाकर खेल करते रहते हैं. इसी क्रम में हाल ही में एक फेक वेबसाइट का मामला सामने आया है जिसमें मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलेपमेंट के नाम पर एक नकली वेबसाइट युवाओं को सरकारी नौकरी देने का झांसा देकर उनसे आवेदन के नाम पर शुल्क बटोर रही है. इस बारे में जब प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने जांच-पड़ताल की तो सामने आया कि ये वेबसाइट नकली है.
इस तरह की फ्रॉड वेबसाइट्स पहले भी बनीं हैं जो युवाओं से पैसे बटोरकर गायब हो जाती हैं. इसीलिए हमेशा आवेदन के पहले नौकरियों के विषय में ठीक से पड़ताल करने की सलाह दी जाती है.
क्या है पूरा मामला –
इन दिनों मिनिस्ट्री ऑफ डेवलेपमेंट एंड एंटरप्रेन्योर के नाम से एक फेक वेबसाइट युवाओं को गवर्नमेंट जॉब ऑफर कर रही है. बदले में ये वेबसाइट उनसे आवेदन शुल्क के नाम पर 1645 रुपए चार्ज कर रही है. गवर्नमेंट जॉब की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स इस वेबसाइट को सच मान रहे थे. इस वेबसाइट का नाम है rashtriyaunnatikendra.org जो बहुत से गवर्नमेंट प्रोजेक्ट्स में कैंडिडेट्स को एप्वॉइंट करने का दावा कर रही है.
पीबीआईबी ने इस बारे में पड़ताल करने के बाद ट्वीट किया कि ये वेबसाइट फेक हैं और इसका मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलेपमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप से कोई संबंध नहीं है. राष्ट्रीय उन्नति केंद्र नाम की इस वेबसाइट पर भरोसा न करें.
कैंडिडेट्स से कर रहे थे चार्ज –
इस फेक वेबसाइट ने कैंडिडेट्स को 1645 रुपए देकर आवेदन करने का ऑफर दिया था. अपने परिचय में वेबसाइट ने लिखा कि इनकी ब्रांच चंडीगढ़ में रजिस्टर्ड है और देशभर में इनकी 224 शाखाएं हैं. ये एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसकी कुल बिजनेस वैल्यू 500 करोड़ से ऊपर है. हालांकि ये सब झूठ है.
यह भी पढ़ें: