Gurugram: गुरुग्राम में महिला बैंककर्मी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में प्रेमी का किया जिक्र
Gurugram News: गुरुग्राम में सेक्टर-81 में सिग्नेचर ग्लोबल सिग्नेरा सोसाइटी में एक महिला बैंककर्मी अपने फ्लैट की छत से लटकती हुई मिली. पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट (Suicide Note) भी बरामद किया.
रुग्राम में एक महिला बैंककर्मी ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वहीं पुलिस (Police) ने मौके से एक सुसाइड नोट (Suicide Note) बरामद किया और उसके परिजनों ने महिला के प्रेमी को उसकी मौत का जिम्मेदार बताया. पुलिस ने बतया कि बुधवार शाम महिला बैंककर्मी सरोज गुरुग्राम (Gurugram) के सेक्टर-81 में सिग्नेचर ग्लोबल सिग्नेरा सोसाइटी (Signature Global Signera Society) के टॉवर 8 में अपने तीसरी मंजिल के फ्लैट के अंदर मृत मिली. वह राजस्थान (Rajasthan) के झुंझुनू (Jhunjhunu) की रहने वाली थी और पिछले 10 साल से यहां एक बैंक में काम कर रही थी. पुलिस ने मौके से चार पेज का एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है.
इस सुसाइड नोट को लेकर पुलिस ने बताया कि महिला ने सुसाइड नोट में लिखा कि वह खोह गांव निवासी सत्यप्रकाश नाम के एक व्यक्ति से प्यार करती थी. वह उस आदमी के साथ रह रही थी, और उसने उससे शादी करने का वादा किया था. फिर उसे पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है तो उसने यह बात उसे पूछी. इस बात पर उसने उसके साथ मारपीट की और उसकी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों ने भी उसकी पिटाई की.
पुलिस ने प्रेमी व उसकी पत्नी के खिलाफ दर्ज किया केस
वहीं पुलिस ने इस मामले में सुसाइड नोट और मृत महिला की बहन बबीता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर सत्यप्रकाश, उसकी पत्नी और अन्य लोगों के खिलाफ खेरकी दौला (Kherki Daula) थाने में आईपीसी की धारा 306 और 34 के तहत गुरुवार को मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही खेरकी दौला पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि हमने आज पोस्टमॉर्टम के बाद महिला का शव उसके परिजनों को सौंप दिया है और इस मामले में आगे की जांच जारी है.
Delhi Mask Fine: क्या दिल्ली में खत्म होगा मास्क न पहनने पर 500 रुपये का फाइन? यहां जानें जवाब
Delhi Rain: दिल्ली में हुई झमाझम बारिश के दौरान कर्तव्यपथ का खूबसूरत नजारा, देखें वीडियो