Delhi News: बाटला हाउस इलाके की एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग, हादसे में हुए 9 लोग घायल
Delhi News: दक्षिण- पूर्वी दिल्ली के बाटला हाउस इलाके के एक बिल्डिंग में सुबह आग लग गई. आग लगने से नौ लोग घायल हो गए है. मैके पर पहुंचा दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.
NEW DELHI: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बाटला हाउस इलाके में गुरुवार को एक तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई. जामिया नगर इलाके में बाटला हाउस शाह मस्जिद के पास लगी आग में नौ लोग मामूली रूप से घायल हो गए. मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. दमकल सेवा के अनुसार घटना स्थल से 20 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
दरअसल सुबह करीब 8 बजे दमकल विभाग को आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. मौके पर 7 दमकल गाड़ियों को भेजा गया, क्यूंकि आग मीटर बोर्ड में लगी थी जिसकी वजह से आग तीसरे फ्लोर तक पहुंच गई और बिल्डिंग में मौजूद 20 लोगों को आनन फानन में निकाला गया. हालांकि, आग में चार मोटरसाइकिल, दो स्कूटी और एक साइकिल जल कर खाक हो गई.
दिल्ली के जामिया नगर की इलेक्ट्रॉनिक मोटर पार्किंग में बुधवार तड़के सुबह आग लग गई. वहीं इसकी सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
दिल्ली फायर ब्रिगेड के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक मोटर पार्किंग में लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आगजनी में 10 गाड़ियां, 1 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी और 30 नए ई-रिक्शा, 50 पुराने ई-रिक्शा पूरी तरीके से जलकर खाक हो गए.
ये भी पढ़ें