दिल्ली के आदर्श नगर में 23 वर्षीय अस्पतालकर्मी दुर्गेश शुक्ला की बीयर की बोतल नहीं देने पर चाकू घोपकर हत्या कर दी गई. इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि बताया कि आरोपियों की पहचान मुकुंदपुर निवासी अंकित कुमार (21), बृजेश माथुर (20) और हिमांशु कुमार (19) के रूप में हुई है. इसके साथ ही पलिस ने खून से सने कपड़े और चाकू को भी बरामद कर लिया है.


इस घटना को लेकर डीसीपी ऊषा रंगनानी ने बताया कि 29 मई की रात को करीब 11 बजे पुलिस को वर्धमान मॉल, जीटीके रोड, आजादपुर के पास खून से लथपथ एक व्यक्ति की सूचना मिली. इस दौरान पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और घायल को बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच के लिए स्पेशल स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.


Delhi News: केंद्रीय मंत्री रिजिजू बोले- क्रिकेट के अलावा बाकी खेलों को भी आगे बढ़ाने की जरूरत


सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से मिला आरोपियों का सुराग


पुलिस ने जांच करते हुए आस-पास के सीसीसीटी फुटेज चेक किए तो तीन लोग पीड़ित के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दिए. जिसमें साफ दिखाई दे रहा था कि तीन युवक दुर्गेश का गला चोक कर कुछ छीन रहे हैं. पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने बताया कि बाद में पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और छापेमारी करके तीनों को दबोचा. पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से बवाना, नरेला और मुंडका से आरोपियों हिमांशु, अंकित और बृजेश को गिरफ्तार कर लिया.


Delhi News: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 34500 डॉलर की तस्करी का मामला, एक शख्स गिरफ्तार