Little Girl Touch Feet CRPF Jawan Video: आज कल सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. इस समय सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख हर कोई इस बच्ची पर प्यार लुटा रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची मेट्रो स्टेशन पर खड़े जवानों के बीच जाकर एक सैनक के पैर छूती है. इसी दौरान वह सैनिक भी इस बच्ची के संस्कार को देख प्यार लुटाता है.
इस वीडियो को बीजेपी सांसद पीसी मोहन ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है जिस पर अब तक एक मिलियन से अधिक व्यूज आ चुके हैं. पीसी मोहन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- देश भक्त युवा के दिमागों को ऊपर उठाना इस महान राष्ट्र के प्रति प्रत्येक माता-पिता का कर्तव्य है. वीडियो में साफ देख सकते हैं जैसे ही बच्ची जवान के पैर छूती है तो जवान उसे बच्ची के चेहरे को पकड़कर उसे प्यार जताता है.
छोटी बच्ची के इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. केंद्रीय मंत्री ने वीडियो शेयर कर लिखा कि इस बेटी को आशीर्वाद और परिवार को आभार कि बिटिया को ऐसे उत्तम संस्कार दिए. इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जिसमें एक यूजर ने लिखा- कोई पूछे संस्कार क्या होता है, तो उसे ये वीडियो दिखा दो. बिटिया रानी के संस्कार उम्र से बड़े हैं.