Gurugram Crime News: जमानत पर बाहर आए शख्स ने छीना आईफोन, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Gurugram News: गुरुग्राम में एक हफ्ते पहले जमानत पर रिहा हुए व्यक्ति ने गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी इलाके में एक आईफोन की चोरी की है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Gurugram Crime News: राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम (Gurugram) के न्यू कॉलोनी इलाके में एक स्थानीय निवासी से आईफोन छीनने के आरोप में शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि इनमें से एक आरोपी एक हफ्ते पहले जमानत पर छूट कर आया था और बुधवार को रोहित गुप्ता नामक व्यक्ति से उसने फोन छीन लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए हुए आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, चोरी का मोबाइल फोन और 50 हजार रुपये नकद बरामद किए गये हैं.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान ज्योति पार्क कॉलोनी निवासी राहुल उर्फ 'अटैक' और अर्जुन नगर कॉलोनी निवासी जतिन चुटानी के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गये दोनों आरोपी छीनाझपटी, छेड़छाड़, अवैध हथियार रखने और नशे के इस्तेमाल की घटनाओं में शामिल पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें ड्रग के एक मामले में जमानत पर रिहा किया गया था. आरोपियों ने न केवल मोबाइल फोन छीन लिया, बल्कि उसमें इंस्टॉल किए गए ऐप के जरिए 50,000 रुपये भी ट्रांसफर कर दिए.
आरोपियों के खिलाफ दर्ज की गई है FIR
इस घटना को लेकर न्यू कॉलोनी पुलिस थाने के एसएचओ राजेश यादव ने बताया मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी और हमने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया है, हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं . यादव ने कहा कि उन्होंने दो वाहन चोर जगत और बंटी को भी गिरफ्तार किया है. इन्होंने 18 अप्रैल को सोहना चौक इलाके से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी और इनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है.
Jahangirpuri News: हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी सी-ब्लॉक में भारी सुरक्षा के बीच हुई जुमे की नमाज