New Delhi: 2018 में किए गए एक ट्वीट को लेकर गिरफ्तार किए गए AltNews के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस को टैग करके आधिकारिक शिकायत करने वाले ट्विटर यूजर ने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है. इससे मामले की जांच कर रही पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
शिकायतकर्ता का अकाउंट डिलीट, खोज में जुटी पुलिस
बता दें कि हनुमान भक्त नाम के यूजर नेम से चलाए जा रहे ट्विटर अकाउंट से 19 जून को एक ट्वीट किया गया था, जिसमें कहा गया था कि जुबैर ने एक ट्वीट कर के भगवान का अपमान किया है. अत: उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए. @balajikijaiin ट्विटर हैंडल वाले इस अकाउंट को जब बुधवार को खोजा गया तो पता चला कि यह अकाउंट अब एक्टिव ही नहीं है.
चार दिन की पुलिस हिरासत में जुबैर
बता दें कि इसी ट्विटर यूजर की शिकायत पर दिल्ली पुलिस साइबर क्राइम यूनिट ने जुबैर को उस वक्त गिरफ्तार किया था. हालांकि हाईकोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से सुरक्षा दे दी थी. जुबैर पर दुश्मनी को बढ़ावा देने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और अब उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
इस मामले के बाद तेजी से बढ़े शिकायतकर्ता के फॉलोअर्स
जब पुलिस से इस मामले में जानकारी हासिल की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि जुबैर खान की गिरफ्तारी वाले दिन तक शिकायतकर्ता ने मात्र एक ही ट्वीट किया था और उसका एक ही फॉलोअर था, लेकिन इसके बाद जल्द ही उसके 1,200 फॉलोअर्स हो गए, लेकिन बुधवार को जब उसका ट्वीट खंगाला गया तो पता चला कि उसका ट्विटर अकाउंट एक्टिव ही नहीं है.
इससे जांच पर नहीं पड़ेगा असर
नाम ना छापने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें पता चला है कि शिकायतकर्ता अब ट्विटर पर एक्टिव नहीं है, इससे हमारी जांच पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हमारे पास जुबैर के पुराने ट्वीट हैं जिससे पता चलता है कि उन्होंने सामाजिक शांति भंग करने की कोशिश की थी. हालांकि हम शिकायतकर्ता को ढूंढने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और उससे शिकायक के बारे में पूछताछ की जाएगी. हो सकता है कि उसने डर की वजह से अकाउंट डिलीट कर दिया हो. इस मामले को लेकर डीसीपी (साइबर क्राइम) केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि जांच के सभी सबूतों को जब्त करने के लिए एक टीम बेंगलुरु भेजी जाएगी.
यह भी पढ़ें: