Delhi: दिल्ली में ममता शर्मसार, कूड़े के ढेर में मिली नवजात बच्ची, नीला पड़ा था शरीर, अस्पताल में भर्ती
Delhi News: दिल्ली में एक नवजात बच्ची कूड़े के ढेर में मिली, जिसका वसंत कुंज के फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital) में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार बच्ची का जन्म 24 से 48 घंटे पहले हुआ था.
![Delhi: दिल्ली में ममता शर्मसार, कूड़े के ढेर में मिली नवजात बच्ची, नीला पड़ा था शरीर, अस्पताल में भर्ती A Newborn Baby Girl Rescued from a garbage dump in southwest Delhi Delhi: दिल्ली में ममता शर्मसार, कूड़े के ढेर में मिली नवजात बच्ची, नीला पड़ा था शरीर, अस्पताल में भर्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/05743fe1b3684d062e5e4970ebfe456e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Newborn Baby Girl Garbage Dump: राजधानी दिल्ली में ममता शर्मसार हुई है. दक्षिण पश्चिम दिल्ली में कूड़े के ढेर से एक नवजात बच्ची (Newborn Baby Girl) मिली है, जिसे वहां से निकालकर एक निजी अस्पताल (Hospital) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार नवजात बच्ची का जन्म 24 से 48 घंटे पहले हुआ है और उसका शरीर नीला पड़ा हुआ था. वहीं उसके शरीर का वजन केवल दो किलोग्राम था जो नवजात शिशु के सामान्य वजन से कम है.
इस नवजात बच्ची को रजोकरी गांव में हरिजन बस्ती से खोजा गया और स्थानीय पुलिस की मदद से उसे वसंत कुंज के फोर्टिस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. डॉक्टरों के अनुसार नवजात बच्ची की गर्भनाल जुड़ी हुई थी. नवजात बारिश से भीगने की वजह से बेहद कमजोर और हाइपोथर्मिक अवस्था में था. अस्पताल के अनुसार इस बच्ची की सूचना दो रहगीरों द्वारा पुलिस को दी गई और फिर इसे अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल के बयान के अनुसार बच्चा अभी गंभीर स्थिति में है और डॉक्टरों द्वारा जांच की जा रही है.
वहीं फोर्टिस अस्पताल के बाल रोग निदेशक और विभागाध्यक्ष डॉ राहुल नागपाल के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम ने नवजात की देखभाल कर रही है. डॉक्टरों ने कहा कि नवजात बारिश के कारण भीग गया था और बेहद कमजोर और गर्भनाल के साथ हाइपोथर्मिक अवस्था में था. उसके शरीर का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य 36.4 डिग्री सेल्सियस से कम था.
नवजात को लेकर डॉ नागपाल ने कहा हमारी टीम ने उसे पुनर्जीवित किया और उसे साफ करने के बाद गर्म कपड़ों में लपेट दिया. उसे नवजात गहन देखभाल इकाई में ट्रांसफर कर दिया गया. हम यह जानने के लिए कुछ टेस्ट कर रहे हैं कि क्या उसे कोई और परेशानी तो नहीं है या कोई मस्तिष्क क्षति हुई है. बच्चा ट्रीटमेंट से ठीक हो रहा है जो एक अच्छा संकेत है.
Delhi: दूर से आने वाले मरीजों के लिए राहत, दिल्ली AIIMS में अब 24x7 मिलेगी MRI की सुविधा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)