Watch: दिल्ली में बाइकर से स्कॉर्पियो ड्राइवर ने पहले की बहस, फिर जानबूझकर टक्कर मारकर हुआ फरार
दिल्ली में अर्जन गढ़ मेट्रो स्टेशन के पास एक स्कॉर्पियो चालक ने बहस के बाद बाइकर को जानबूझकर टक्कर मार दी. इस मामले में पुलिस ने गाड़ी की पहचान कर ली है और मामले में स्वत: कार्रवाई करेगी.
दिल्ली में सड़क हादसे एक वीडियो सामने आया है, अर्जन गढ़ मेट्रो स्टेशन के पास एक बाइकर के साथ एक्सीडेंट हुआ है. बाइकर्स के एक ग्रुप से एक स्कॉर्पियों चालक की चलते चलते बहस हुई और फिर उसने जानबूझकर बाइकर को टक्कर मार दी. जिसके बाद वह फरार हो गया, लेकिन यह पूरी घटना बाइकर्स ग्रुप के एक मेम्बर के कैमरे में कैद हो हई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस घटना को लेकर बाइकर ने कहा कि मैं अपने 8-10 दोस्तों के साथ गुरुग्राम से दिल्ली लौट रहा था जब वह हमारे पास आया और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने लगा. उसने मेरे दोस्त को धमकाया और गाली दी, मेरे दोस्त धीमा हो गए लेकिन मैं आगे बढ़ गया. वह आदमी तेजी से आया, मेरी बाइक को टक्कर मारकर भाग गया. वहीं दिल्ली पुलिस ने इस वाहन की पहचान कर ली है और मामले में स्वत: कार्रवाई करेगी. इसके साथ ही पुलिस ने बाइक सवारों से लिखित शिकायत देने के लिए भी कहा है, फतेहपुर बेरी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
NDMC Schools: अब एक क्लिक में मिलेगी NDMC के सभी स्कूलों की जानकारियां और सुविधाएं, जानिए कैसे
तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने जानबूझकर मारी टक्कर
स्कॉर्पियों से टक्कर होने वाले बाइकर की पहचान श्रेयांश के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 20 साल बताई जा रही है. बताया जा रहा है श्रेयांश अपने दोस्तों के साथ बाइक से यात्रा कर दिल्ली लौट रहा था. इस दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने जानबूझकर उसकी बाइक में टक्कर मारी. वायरल हो रहे वीडियो में भी स्कॉर्पियों चालक साइड से टक्कर मारते हुए साफ देखा जा सकता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बाइकर के ही सदस्य अनुराग अय्यर ने शेयर किया और सीएम अरविंद केजरीवाल से गाड़ी ड्राइवर को पकड़ने की मांग की है.