Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले लोगों को 8 मार्च को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन का एक हिस्सा निर्धारित रखरखाव कार्य के चलते 8 मार्च को परिचालन घंटों के अंत तक बंद रहेगा. अधिकारियों ने पहले कहा था कि दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की सेवाएं बुधवार दोपहर ढाई बजे से सभी लाइनों पर शुरू हो जाएंगीं. डीएमआरसी ने एक बयान जारी कर कहा था कि वैसे तो दिल्ली मेट्रो की सभी सेवाएं होली के चलते 8 मार्च को दोपहर ढाई बजे से शुरू होंगी, लेकिन येलो लाइन  पर राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय के बीच एक खंड पर नियमित रखरखाव कार्य के चलते 8 मार्च को मेट्रो का परिचालन परिचालन घंटों के अंत तक बंद रहेगा.


डीएमआरसी ने दी वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह


हुडा सिटी सेंटर से येलो लाइन का इस्तेमाल करने वाले यात्री केवल केंद्रीय सचिवालय तक ही जा सकेंगे जबकि येलो लाइन पर समयपुर बादली की तरफ से यात्रा करने वाले यात्री केवल राजीव चौक मेट्रो स्टेशन तक ही जा सकेंगे. DMRC ने यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है.


होली के चलते दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव
होली के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. बुधवार को दिल्ली मेट्रो सेवा दोपहर ढाई बजे से शुरू होगी, यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि मेट्रो के कर्मचारी होली के पर्व को मना सकें. इसके अलावा मेट्रो फीडर बस सेवाएं भी 8 मार्च 2023 को दोपहर ढाई बजे से ही चलेंगीं.


डीटीसी ने भी लिया दोपहर तक बस सेवा बंद करने का फैसला
होली के दिन डीटीसी ने भी बसों का संचालन दोपहर तक बंद करने का फैसला किया है.  डीटीसी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक होली के दिन सभी मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव बहुत कम रहता है जिसके चलते बसों को दोपहर तक बंद करने का फैसला लिया गया है.


यह भी पढ़ें:


Delhi Excise Case: मनीष सिसोदिया के निजी सहायक से CBI ने की पूछताछ, पढ़ें पूरी खबर