Delhi Shoe Store Owner Murder: दिल्ली के ओखला के बटला हाउस इलाके में एक जूते के स्टोर के मालिक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने जूता स्टोर के मालिक की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में दो हाउस पेंटर्स को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि जूते की दुकान में कथित तौर पर इस्लाम अहमद की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी मेहराज आलम और तौफीक को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने ऑनलाइन वॉलेट में रखे 40,000 रुपये से अधिक चोरी करने के इरादे से उसका मोबाइल फोन चुरा लिया.


पुलिस ने कहा इससे पहले दोनों आरोपी मृतक के घर में 29 और 30 अगस्त को काम कर चुके हैं. इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि अहमद सोमवार की रात अपनी दुकान बंद करके घर वापस लौट रहा था, इसी दौरान दोनों आरोपियों ने जूते खरीदने के बहाने अहमद से अपनी दुकान को खोलने के लिए कहा. इस दौरान अहमद ने कई बार मना किया लेकिन फिर दुकान उसने खोल दी. इसी बीच आरोपियों ने दुकान के अंदर उसे अकेला देख उसके उपर चाकू से हमला कर दिया. 


पुलिस ने घटना स्थल से चाकू किया बरामद


इस घटना के संबंध में पुलिस को 12.20 AM बजे फोन आया. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो अहमद बेहोश था और उसकी गर्दन पर चाकू से हमला किया गया था. इसके बाद अहमद को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस घटना के संबंध में धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से खून से सने कपड़े और चाकू बरामद किया.


आप विधायक अमानतुल्लाह खान क्या बोले?


इसके साथ ही इस पूरी घटना को लेकर आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट कर लिखा, " पिछले 1 महीने के अंदर ओखला के जामिया नगर थाने के अंतर्गत इलाके में 4 मर्डर हुए हैं. कल ही मुरादी रोड पर एक दुकान में बुज़ुर्ग की हत्या कर दी गई,अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. इसकी जिम्मेदार डीसीपी साउथ ईस्ट दिल्ली हैं जो ओखला में बेहतर कानून व्यवस्था दे पाने में लगातार असमर्थ साबित हुई हैं."


Bomb Threat In Gurugram: गुरुग्राम के होटल में बम की धमकी देने वाला निकला मानसिक बीमार, पुलिस ने किया ये खुलासा


Delhi Dengue Update: दिल्ली में बढ़ा डेंगू का डर, एक हफ्ते में दर्ज किए गए 51 मामले, अब तक 295 केस