Delhi Woman Allegedly Fire: देश की राजधानी दिल्ली में एक महिला को उसके ससुराल वालों द्वारा कथित रूप से जलाए जाने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर पीड़ित महिला ने दिल्ली महिला आयोग को शिकायत की है आयोग के मुताबिक पीड़िता इस वक्त दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती है. जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है आयोग के मुताबिक पीड़िता गंभीर रूप से जल गई है और इस वक्त अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.


दिल्ली महिला आयोग में अब इस मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है और 9 सितंबर तक इस पूरे मामले को लेकर जानकारी मांगी है. आयोग ने दिल्ली पुलिस से इस मामले में दर्ज की गई एफआईआर और की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. महिला आयोग के मुताबिक पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में यह बताया कि वह दिल्ली के मंडावली में अपनी ससुराल में रहती है, जहां पर उसका पति अक्सर उससे झगड़ता और मारपीट करता रहता है. 


पिछले 2 सितंबर को उसके पति ने उससे झगड़ा किया जो 5 लाख रुपये की दहेज की मांग कर रहा था. उसी दौरान उसके पति और ससुर ने उस पर तेल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, इस घटना में महिला बुरी तरीके से झुलस गई. जिसके बाद इस वक्त वह अस्पताल में भर्ती है जहां उसका इलाज चल रहा है आयोग ने पीड़ित महिला का वीडियो साझा करते हुए इस पूरी घटना को लेकर जानकारी दी है. इस मामले को लेकर आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का कहना है कि घटना पूरी तरह से भयावह है. महिला बुरी तरह झुलस गई है और अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है. यह शर्मनाक है कि देश में आज भी दहेज के लिए महिलाओं को जलाया जा रहा है. दिल्ली पुलिस को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए. आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.


Delhi: 'छिपाने के लिए कुछ नहीं ईमानदारी से किया काम', ईडी की छापेमारी के बाद बोले मनीष सिसोदिया


Delhi: सराय काले खां में 3 लेन वाले फ्लाईओवर का शिलान्यास, जाम से मिलेगी मुक्ति