दिल्ली के तकिया काले खां इलाके में रविवार को एक व्यक्ति की चाकू घोपकर हत्या कर दी है. आरोपी को पुलिस ने उत्तराखंड के पिथौरगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने जिस व्यक्ति का हत्या की है वह उसका साढू है. दिल्ली के आईपी एस्टेट थाना इलाके में रहने वाले फरमान की शादी दो साल पहले पास के ही इलाके की रहने वाली आलिया से हुई थी. इसके बाद आलिया की बहन समरीना ने एक साल पहले पड़ोस के ही रहने वाले राजकुमार उर्फ भोला से की. इस शादी को लेकर फरमान खुश नहीं था और वह अपने पत्नी को साली की शादी को लेकर अक्सर ताना मारता था.
इस बात को लेकर आलिया ने शिकायत भी की लेकिन बात को सुलझा दिया गया. वहीं जब ये बात राजकुमार को पता लगी थो वह उसके रविवार देर रात करीब 10.45 बजे उसके घर पहुंचा. इस दौरान उसने फरमान के घर का दरवाजा खटखटाया, जब फरमान घर से बाहर निकला तो राजकुमार व उसके साथी मुस्तकीम ने उसे पकड़कर बाहर खींचा और उस पर चाकू से हमला कर दिया. हमले के बाद फरमान चिल्लाया तो उसके पिता इदरीस भी बाहर आए तो बीच बचाव करते हुए आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया.
बेटी के जन्मदिन पर पिता का जनाजा उठा
वहीं इस वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए और जख्मी हालत में मोहम्मद फरमान और उसके पिता मोहम्मद इदरीस को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां फरमान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और इदरीस का इलाज जारी है. फरमान की बेटी अलीजा का 13 जून को जन्मदिन था और बेटी के जन्मदिन के दिन ही पिता का जनजा उसके घर उठ गया. वहीं पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपित राजकुमार और उसके साथी को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से गिरफ्तार कर लिया है.