Aahar Mela In Pragati Maidan: किसी भी देश के पर्यटन उद्योग में अच्छे खान-पान की बड़ी भूमिका होती है. दिल्ली (Delhi) में होटल-रेस्टोरेंट इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 'आहार मेले' का आयोजन किया जाएगा. इसमें 18 देशों की नामचीन कंपनियां शामिल होंगी. यह मेला पांच दिवसीय 14 मार्च से लेकर 18 मार्च तक दिल्ली में आयोजित होगा. इस मेले को खास बनाने के लिए भव्य तैयारियां की जा रही हैं. इससे पहले भी दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट का रिन्यूअल और नए लाइसेंस के लिए प्रक्रिया को बेहद सरल बनाने की तरफ कदम बढ़ाया गया है.
दिल्ली के प्रगति मैदान में 37वें आहार मेले का आयोजन 14 से 18 मार्च तक किया जाएगा, जिसमें18 देशों की नामचीन कंपनियां शामिल होंगी. आहार मेले में रेस्टोरेंट, होटल, हॉस्पिटैलिटी, डेकोरेशन से संबंधित विषय का भी प्रदर्शन किया जाएगा. इसके साथ ही देश-विदेश के थोक व्यापारी होटल उद्योग से जुड़े हुए लोग निर्यातक और रिटेलर भी शामिल होंगे, जिनके लिए यह मेला काफी महत्वपूर्ण होगा. इस आहार मेले का उद्देश्य होटल उद्योग और पर्यटन क्षेत्र को दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य जगहों में बढ़ावा देना बताया जा रहा है.
300 रुपये होगा एक दिन के टिकट का खर्च
पांच दिवसीय आहार मेले के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मेले के आयोजक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आहार मेले की शुरुआत 14 मार्च को होगी और 18 मार्च को इसका समापन होगा. दिल्ली के प्रगति मैदान में इस मेले में प्रवेश के लिए एक दिन के टिकट का दाम 300 रुपये रखा गया है और पूरे सीजन यानी पांच दिवसीय इस मेले के लिए टिकट का दाम एक व्यक्ति के लिए 1000 रुपये निर्धारित किया गया है. बता दें कि पिछले साल मेले में करीब 15 विदेशी कंपनियों ने हिस्सा लिया था.
ये भी पढ़ें- Child Marriage: दिल्ली सरकार ने हबीबा और निहाल को बहादुरी के लिए किया सम्मानित, जानें दोनों बच्चों के कारनामे