AAI Recruitment: एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 364 पदों के निकाली भर्ती, सैलरी जानकर हो जाएंगे खुश
AAI Recruitment 2023: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. इन पदों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए निशुल्क है.
AAI Recruitment 2023: एयरपोर्ट में सरकारी नौकरी (Govt Job) की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव, मैनेजर और सीनियर सहायक के 364 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित पदों के लिए 21 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जूनियर एग्जीक्यूटिव, मैनेजर और सीनियर सहायक के पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.aai.aero/ पर ऑनलाइन विजिट कर सकते हैं. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह एक लाख रुपये से अधिक सैलरी मिलेगी.
शैक्षणिक योग्यता और पात्रता
मैनेजर के पद पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हिंदी या इंग्लिश पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, या एक विषय हिंदी या इंग्लिश शामिल हों. इसके अलावा अभ्यर्थी को केंद्र या राज्य सरकार की नौकरी में या प्राइवेट सेक्टर में अधिकारी के पोस्ट पर काम करने का 5 साल का अनुभव होना चाहिए.
जूनियर एक्जीक्यूटिव के पद के आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से साइंस विषय में फुल टाइम ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. जूनियर एक्जीक्यूटिव लैंग्वेज के लिए हिंदी या इंग्लिश में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थी को संबंधित क्षेत्र में दो साल का अनुभव होना चाहिए. सीनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ 2 साल का अनुभव होना चाहिए.
महत्वपूर्ण डेट्स
- आवेदन शुरु होने की डेट- 22.12.2022
- आवेदन की लास्ट डेट- 21.01.2023
आयु सीमा
सीनियर असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार की आयु 30 साल होनी चाहिए, मैनेजर के पद पर आवेदन करने वाने उम्मीदवार की अधिकतम आयु 32 साल और जूनियर एग्जीक्यूटिव के पद के लिए जूनियर एक्जीक्यूटिव सीमा 27 साल रखी गई है. उम्मीदवारों के आयु की गणना 21 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी.
पदों का विवरण
- मैनेजर (ऑफिशियल लैंग्वेज)- 2 पद
- जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल)- 356 पद
- जूनियर एग्जीक्यूटिव (ऑफिशियल लैंग्वेज)- 4 पद
- सीनियर असिस्टेंट (ऑफिशियल लैंग्वेज)- 2 पद
आवेदन शुल्क
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के पदों के आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपये हैं, वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग को शुल्क नहीं देना होगा.
चयन प्रिक्रिया
सभी पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसमें सफल उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट करके इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसी दौरान दस्तावेज सत्यापन, वॉयस टेस्ट और सारी जरुरी प्रक्रियाओं को पूरा किया जाएगा. दस्तावेज सत्यापन और इंटरव्यू के समय उम्मीदवारों को खुद से सत्यापित की हुई प्रतियों को जमा करना होगा.
यह भी पढ़ें: Katihar News: कटिहार में दामाद को लेने गई पुलिस को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, युवक के दो ससुरालों के बीच का जानें माजरा