Delhi Weather Today: दिल्ली में मंगलवार (14 जनवरी) को घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी जीरो हो गई, जिससे ट्रैफिक के साथ-साथ ट्रेनों के आवागमन पर भी प्रभाव पड़ा. मंगलवार सुबह 6.00 बजे से रात तक दिल्ली में कुल 39 ट्रेनें आधे घंटे से चार घंटे तक लेट हुई हैं. मौसम विभाग ने आगे के दिनों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है. 


वहीं, आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की वजह से दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही. पालम इलाके में 4.30 बजे जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई. साथ ही दक्षिण पूर्वी हवाएं 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं. वहीं, सफदरजंग में भी न्यूनतम दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई. 


दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री किया गया दर्ज
दिल्ली में मंगलवार का अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.3 डिग्री ज्यादा था. वहीं, न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री ज्यादा रहा. पूरे दिन ह्यूमिडिटी के स्तर में 80 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच उतार-चढ़ाव होता रहा. 


कैसा रहेगा आज का मौसम?
बुधवार (15 जनवरी) के लिए आईएमडी ने पूर्वानुमान जताया है कि आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और शाम या रात के समय या दो बार बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है. सुबह के समय सतही हवा 4 किलोमीटर प्रति घंटे से कम स्पीड से दक्षिण-पूर्व दिशा से चलने की उम्मीद है. वहीं, दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा, शाम और रात में स्मॉग या हल्का से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. 


दिल्ली में कैसा है हवा का हाल?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में औसतन वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में रही. दिल्ली का एक्यूआई 275 दर्ज किया गया. सीपीसीबी की रिपोर्ट में पाया गया कि सुबह 9.00 बजे भी हवा की गुणवत्ता 256 के साथ 'खराब' श्रेणी में रही. जानकारी के लिए बता दें कि शून्य से 50 का एक्यूआई 'गुड', 51 से 100 एक्यूआई 'संतोषजनक', 101 से 200 'मॉडरेट', 201 से 300 'खराब', 301 से 400 'बहुत खराब' और 401 and 500 एक्यूआई 'गंभीर' माना जाता है. 


यह भी पढ़ें: 'अगर रमेश बिधूड़ी मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं तो फिर कौन?', संजय सिंह ने BJP से पूछा सवाल