Aaley Mohammad Iqbal News: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के नए डिप्टी मेयर चुने गए आले मोहम्मद इकबाल ने गुरुवार को कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. आले मोहम्मद इकबाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, "एमसीडी डिप्टी मेयर पद की जिम्मेदारी के बाद सिविक सेंटर ऑफिस में कार्यभार संभाला. मैं बहुत शुक्रगुजार हूं आप सब का, आप के प्यार का, आप सब को यकीन दिलाता हूं इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाऊंगा. इंशाअल्लाह." इससे पहले डिप्टी मेयर बनने के बाद आले मोहम्मद इकबाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का शुक्रिया अदा किया था.
उन्होंने ट्वीट किया, "बहुत शुक्रिया अरविंद केजरीवाल आप के नेतृत्व मे दिल्ली नगर निगम को देश का नंबर वन निगम बनाएंगे. दिल्ली की जनता ने जो ख्वाब देखा है एमसीडी को लेकर उसको सच करेंगे." इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "जिस तरह से पूरी दुनिया में दिल्ली सरकार के कामों का डंका बजता है. उसी तरह देश में एमसीडी के कामों का डंका बजेगा. बीजेपी की वजह से जो 80 दिनों की बर्बादी हुई है, मैं विश्वास दिलाता हूं कि मेयर शैली ओबेरॉय, मैं और सभी पार्षद उसकी भरपाई 15 दिन में करेंगे."
आले मोहम्मद इकबाल को मिले थे 147 वोट
गौरतलब है कि बुधवार को दिल्ली के सिविक सेंटर में मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव सकुशल संपन्न हुआ. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबराय को दिल्ली के मेयर के रूप में चुना गया. वहीं आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर चुना गया. मेयर चुनाव में शैली ओबेरॉय को 150 वोट मिले, वहीं बीजेपी की रेखा गुप्ता को 116 वोट प्राप्त हुआ. डिप्टी मेयर पद के चुनाव में आले मोहम्मद इकबाल को 147 वोट मिले और बीजेपी के कमल बांगड़ी को 116 वोट मिले.
स्थाई समिति के सदस्यों का नहीं हुआ चुनाव
इसके अलावा देर रात तक हुई बैठक के बाद भी स्थाई समिति के छह सदस्यों का चुनाव नहीं हो सका. हंगामे और नारेबाजी की वजह से गुरुवार को दिनभर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
ये भी पढ़ें- Delhi: बदला लेने के लिए युवती ने दोस्त और उसकी बहन के साथ किया ये कारनामा, अब पहुंची जेल