Delhi MCD Election 2022: AAP की 10 गारंटियां, कूड़े के पहाड़ से लेकर आवार कुत्तों तक से निजात दिलाएंगे अरविंद केजरीवाल
MCD Election 2022: आम आदमी पार्टी पिछले काफी समय से दिल्ली नगर निगम में भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है. वो आरोप लगाती रही है कि बिल्डिंगों के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार होता है.
![Delhi MCD Election 2022: AAP की 10 गारंटियां, कूड़े के पहाड़ से लेकर आवार कुत्तों तक से निजात दिलाएंगे अरविंद केजरीवाल AAM AADMI PARTY 10 guarantees CM Arvind Kejriwal gave guarantee to get rid of garbage to stray dogs Delhi MCD Election 2022: AAP की 10 गारंटियां, कूड़े के पहाड़ से लेकर आवार कुत्तों तक से निजात दिलाएंगे अरविंद केजरीवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/11/21567f998aa49d9d7a40ad7943e36c4d1668149674340271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Delhi: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को 10 गारंटियां दीं. आप की इन गारंटियों में कूड़े की समस्या के खात्मे के अलावा, भ्रष्टाचार मिटाने, पार्किंग की समस्या खत्म करने और आवारा पशुओं की समस्या से मुक्ति दिलाने की बात शामिल है. आप ने बुधवार को ही कहा था कि वो एमसीडी चुनाव के लिए दिल्ली के लोगों को 10 गारंटी देने की बात कही थी.
आम आदमी पार्टी का किस पर है जोर
दिल्ली के लोगों के लिए अपनी 10 गारंटियों का एलान अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की. उन्होंने सबसे ज्यादा जोर दिल्ली की साफ-सफाई और कूड़े की समस्या के समाधान को लेकर दिया. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली को सुंदर बनायेंगे, कूड़ा साफ करवायेंगे. तीनों कूड़े के पहाड़ों को साफ करेंगे. उन्होंने वादा किया कि अगर वो दिल्ली नगर निगम की सत्ता में आए तो कूड़े का कोई नया पहाड़ नहीं बनने देंगे. उन्होंने कहा कि दुनिया के दूसरे देशों की तरह दिल्ली में भी यह काम हो सकता है, लेकिन इसके लिए नीयत होनी चाहिए. उन्होंने दिल्ली की सड़कों और गलियों की साफ-सफाई को लेकर भी वादा किया.
एमसीडी का भ्रष्टाचार
आप पिछले काफी समय से दिल्ली नगर निगम में भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है. वो आरोप लगाती रही है कि बिल्डिंगों के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार होता है. केजरीवाल ने जिन गारंटियों का जिक्र किया है, उसमें एमसीडी के भ्रष्टाचार का भी जिक्र है. आप ने कहा है कि एमसीडी को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे. केजरीवाल ने कहा है कि बिल्डिंग और मकान बनाने में जो भ्रष्टाचार होता है उसे खत्म कराएंगे. आप ने कहा है कि यह सारा काम ऑनलाइन प्रोसेस होगा. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने ये गारंटियां दी हैं.
- दिल्ली को पार्किंग की समस्या से मुक्ति दिलाने.
- आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाने.
- दिल्ली की सड़कें बनवाने
- नगर निगम के स्कूलों और अस्पतालों आधुनिक बनाने.
- नगर निगम के पार्कों को शानदार बनवाने
- कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा. कर्मचारियों को समय पर सेलरी देने की गारंटी दी है.
- व्यापारियों के लिए लाइसेंस लेने की प्रक्रिया को ऑनलाइन करेंगे. इंस्पेक्टर राज को खत्म करेंगे.
- रेहडी-पटरी वालों के लिए वेंडिग जोन बनाने. उनको प्रापर्टी लाइसेंस देने और पैसा वसूली बंद करने की.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)