Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी हाल ही में राष्ट्रीय पार्टी बनी है. आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में 5 सीटों पर जीत दर्ज करने और 12.92 प्रतिशत वोट हासिल करने के साथ ही राष्ट्रीय पार्टी बन गई. अन्ना आंदोलन (Anna movement) से निकलकर एक पार्टी का बनना और फिर यहां तक पहुंचना आम आदमी पार्टी के लिए बहुत खास रहा है. आज हम इसकी बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि दिल्ली (Delhi) में 28 दिसंबर 2013 को आम आदमी पार्टी ने पहली बार सरकार बनाई थी. कांग्रेस (Congress) के सहयोग से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी और पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) मुख्यमंत्री बने थे.


इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने अक्टूबर 2012 में आम आदमी पार्टी बनाने का ऐलान किया था. 26 नवंबर 2012 को आम आदमी पार्टी लॉन्च की गई. आम आदमी पार्टी के गठन को लगभग 10 से ज्यादा का समय हो चुका है. इस दौरान आम आदमी पार्टी ने राजनीति में ज्यादातर पाया ही है और अभी तक खोया बहुत कम है. यही वजह है कि सिर्फ 10 सालों के कम समय में आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब में सरकार है, तो वहीं गोवा और गुजरात विधानसभा में पार्टी के कई विधायक हैं.


2014 के लोकसभा चुनाव में आप को मिली थीं 4 लोकसभा सीटों पर जीत
आम आदमी पार्टी ने साल 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में 28 सीटें जीती थीं. वहीं कांग्रेस को 8 सीटों पर ही जीत मिली थी. इसके बाद अरविंद केजरीवाल 28 दिसंबर 2013 को पहली बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे. हालांकि, यह सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चली और 49 दिन बाद ही अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में देशभर में अपने 400 उम्मीदवार उतारे, लेकिन सिर्फ पंजाब में पार्टी के 4 उम्मीदवार जीतने में कामयाब हुए और लोकसभा पहुंचे.


67 सीटों पर जीत दर्ज आप ने रचा था इतिहास
साल 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद साल 2015 में दिल्ली विधानसभा के चुनाव हुए. इस चुनाव में पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए इतिहास रचा और सत्ता में वापसी की. इसके बाद फिर 2017 में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ा. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को 20 सीटों पर जीत मिलीं. हालांकि, 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका भी लगा. दिल्ली में 70 में से 67 सीटों पर कब्जा होने के बावजूद पार्टी को लोकसभा की सभी 7 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. लोकसभा चुनाव में दिल्ली के साथ ही पंजाब में भी पार्टी को झटका लगा. पंजाब में 2014 में 4 सीटें जीतने वाली पार्टी इस बार महज 1 सीट पर ही जीत दर्ज कर सकी.


गोवा में हैं पार्टी के दो विधायक
इसके बाद साल 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को एक बार फिर से जीत मिली. इस चुनाव में पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीतीं. वहीं साल 2022 में गोवा विधानसभा चुनाव में पार्टी को 2 सीटें मिली थीं. फिर इसी साल गुजरात विधानसभा चुनाव में भले ही आम आदमी पार्टी को सिर्फ 5 सीटों पर जीत मिलीं, लेकिन वोट प्रतिशत के लिहाज से पार्टी के लिए यह काफी महत्वपूर्ण रहा. आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 12.92 प्रतिशत वोट हासिल किए. इसके बाद आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया.


आम आदमी पार्टी के हैं राज्यसभा में हैं 10 सांसद
आपको बता दें कि इस समय आम आदमी पार्टी के देश भर में कुल 161 विधायक हैं. इनमें से दिल्ली में 62, पंजाब में 92, गोवा में 2 और गुजरात में 5 विधायक हैं. राज्यसभा में पार्टी के 10 सांसद हैं. हालांकि, लोकसभा में पार्टी का एक भी सांसद नहीं है. इसके अलावा हाल ही में हुए दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 250 में से 134 वार्ड में जीत हासिल की है.


ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Student Loan Scheme: दिल्ली के छात्रों को पढ़ने के लिए 10 लाख रुपये का लोन दे रही केजरीवाल सरकार, जानें- पूरा प्रोसेस