Neelkanth Mandir Row: आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार दिल्ली के श्रीनिवासपुरी में एक मंदिर को गिराने की कार्रवाई शुरू करने जा रही है. इस कदम की निंदा करते हुए कालकाजी से विधायक आतिशी के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं ने नीलकंठ महादेव मंदिर के पास विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने संकल्प जताया कि वे सरकार को इस मंदिर को नहीं ढहाने देंगे.
आतिशी ने आरोप लगाया, 'बीजेपी अब तक आम आदमी को धमकाने और जबरन वसूली के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल करती आई है, लेकिन अब उसका गुंडा राज इस हद तक पहुंच गया है कि वह भगवान राम को भी नहीं बख्श रही है.'
आस्था पर नहीं होने देंगे हमला- अतिशी
‘आप’ नेता ने कहा, 'यह विरोध, यह जुलूस केवल आम आदमी पार्टी की पहल नहीं है, बल्कि बीजेपी के अन्याय के खिलाफ एक आंदोलन है, जिसका नेतृत्व यहां के लोगों और श्रीनिवासपुरी की महिलाओं के साथ-साथ पूरी दिल्ली की जनता कर रही है.' आतिशी ने कहा कि उन्होंने लोगों की आस्था पर किसी कीमत पर प्रहार नहीं होने देने का संकल्प जताया है.
वहीं अतिशी ने केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से मंदिर को जारी एक नोटिस ट्वीट किया है. इस नोटिस में कहा गया है कि श्रीनिवास पुरी स्थित मंदिर, अतिक्रण कर के अवैध तरीके से बनाया गया है. नोटिस में कहा गया है कि यह जमीन भारत सरकार की है. ऐसे में यह क्षेत्र खाली कर दिया जाए. नोटिस के सात दिनों के भीतर अगर इसे खाली नहीं किया गया तो बल प्रयोग के साथ इसे ध्वस्त किया जाएगा.
आम आदमी पार्टी ने किया यह ट्वीट
अतिशी ने नोटिस पर कहा- "इस नोटिस के बाद लोगसदमे में हैं. उन्होंने अपना मन बना लिया है और इस मंदिर को टूटने नहीं देंगे. बीजेपी ने अब मंदिरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है."
इस बाबत एक ट्वीट में आम आदमी पार्टी ने कहा "BJP की केंद्र सरकार ने नीलकंठ महादेव मंदिर पर Bulldozer चलाने का दिया आदेश! पहले दुकानदारों और मकान मालिकों से, अब मंदिर की गुल्लक से भी उगाही करने पर उतरी बीजेपी AAP MLAs मंदिर को टूटने से बचाने के लिए पहुंचे हैं, BJP चाहे कितनी भी ताक़त लगा ले, AAP मंदिर पर बुलडोज़र नहीं चलने देगी."
यह भी पढ़ें: