Delhi No Confidence Motion News: दिल्ली विधानसभा बजट सत्र (Delhi Assembly Budget Session) के दौरान बुधवार को तब बड़ी हलचल देखने को मिली जब बीजेपी (BJP) की ओर से अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government)के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की खबरों ने सदन का तापमान अचानक बढ़ा दिया. नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी (Ramvir Singh Bidhuri) ने स्पीकर राम निवास गोयल (Ram Niwas Goel) को बजट सत्र के शुरुआत में अविश्वास प्रस्ताव के लिए नोटिस दिया था. इसको लेकर स्पीकर ने विचार करने की बात कही थी. भ्रष्टाचार मामले पर बीजेपी ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) को घेरने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने की पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन अब तक की सूचना के अनुसार पार्टी ने इस फैसले से अपना कदम पीछे कर लिया है.


वैसे अब यहां यह सवाल भी उठता है कि क्या दिल्ली सरकार के खिलाफ बीजेपी की ओर से अविश्वास प्रस्ताव सदन में लाया जा सकता है? हालांकि, संख्या बल के आधार पर बीजेपी अभी दिल्ली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं ला सकती. इस बात को लेकर खुद नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने स्पष्ट किया कि दिल्ली विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए विपक्ष के पास 1/5 संख्या होनी चाहिए यानी कुल 70 विधानसभा सीटों में कम-से-कम 14 विधायक होने चाहिए, जबकि अकेले आम आदमी पार्टी के पास 70 में से 62 सीटें हैं.


फेल हो गया ऑपरेशन लोटस- आप


इसको लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से हमलावर है. उनका कहना है कि बीजेपी दूसरे राज्यों की तरह दिल्ली में भी हमारे विधायकों को खरीद कर सरकार गिराना चाहती थी. दिल्ली में उनका ऑपरेशन लोटस पूरी तरह फेल हो चुका है और इसमें वहां कभी कामयाब नहीं होंगे. इसे लेकर दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "बीजेपी वालों अब ऑपरेशन लोटस की कोशिश भी मत करना. हम भगत सिंह के चेले हैं. ये जनता की बात करने की जगह मुझे गालियां देने में लगे हैं. 2017 में भी इन्होंने सरकार गिराने की कोशिश की थी. कहते थे 21 विधायक अयोग्य कर, कुछ तोड़कर सरकार बना लेंगे. लेकिन अब पता चल गया है कि ये खोखले हैं. इनके बस का कुछ नहीं है."


ये भी पढ़ें- Delhi: नॉर्थ और साउथ दिल्ली की इन दो सड़कों का होगा सौंदर्यीकरण, केजरीवाल सरकार ने 39 करोड़ रुपये को दी मंजूरी