Union Budget 2024: 'दिल्ली के साथ हुआ अन्याय', बजट पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने BJP पर फिर साधा निशाना
Budget 2024: पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट को लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा कि इस बजट में दिल्ली को उसके हक का पैसा नहीं मिला है. आतिशी ने इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की है.
Delhi News: केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट पर दिल्ली सरकार की प्रतिक्रिया आई है. दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी (Atishi) ने कहा कि हमने यह मुद्दा उठाया कि कैसे बजट में दिल्ली (Delhi) वालों के साथ अन्याय हुआ है. दिल्ली वालों ने 2 लाख 7 हज़ार करोड़ का इनकम टैक्स दिया. हमारी मांग थी कि सिर्फ पांच फ़ीसदी हिस्सा मिलना चाहिए लेकिन कुछ नहीं मिला. बीजेपी (BJP) के कई नेताओं ने कहा कि दिल्ली सरकार झूठ बोल रही है.
आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मैं पिछले दस साल के केंद्र के बजट के आंकड़े लेकर आई हूं. बजट से, ट्रांसफ़र टू डेल्ही डिमांड 57 निकालकर देखें तो पता चल जाएगा कि कितना पैसा मिला है. दिल्ली को सात मद में पैसे मिलते हैं. 2023-24 में दिल्ली वालों को कुल मिलाकर 1168 करोड़ आवंटित किया, लेकिन वो भी नहीं मिला. 2021-22 में दिल्ली वालों ने 1,77825 करोड़ का टैक्स दिया, लेकिन मिला 960 करोड़. 2020-21 में 1029 करोड़, 2019-20 में 1112 करोड़ उससे पहले के पांच सालों में दिल्ली ने केंद्र को टैक्स में दिया 693275 करोड़ लेकिन इस दौरान दिल्ली को मिला केवल 4433 करोड़.''
दिल्ली को हक का पैसा क्यों नहीं देते- आतिशी
मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली वालों ने 10 साल के दौरान केंद्र को 15,59,933 करोड़ का टैक्स दिया लेकिन दिल्ली को इन दस सालों में मिला केवल 7534 करोड़ मिला. क्या यह न्याय है, दिल्ली वालों को अपनी मेहनत की कमाई हिस्सा मिलना चाहिए या नहीं. महाराष्ट्र और केरल को 30-35 हज़ार करोड़ का आवंटन मिलता है लेकिन हमें सभी मद में सिर्फ 1161 करोड़ क्यों मिलता है.''
आप के नए ऑफिस पर यह बोलीं आतिशी
आतिशी ने कहा कि आज दिल्ली वालों के साथ बीजेपी की केंद्र सरकार अंग्रेजों जैसा व्यवहार कर रही है. दिल्ली वालों को हक़ का पैसा क्यों नहीं मिलता. आप केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र को पैसे दे सकते हैं तो दिल्ली को क्यों नहीं. वहीं, आतिशी से जब पूछा गया कि क्या नया एलॉटेड ऑफिस आम आदमी पार्टी स्वीकार करेगी? इस पर आतिशी ने कहा, ''हम ऑफिस देखेंगे फिर अपडेट देंगे.''
ये भी पढ़ें- ड्रग्स सप्लायर विदेशी किंगपिन दिल्ली से गिरफ्तार, एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड ने जब्त किए करोड़ों के ड्रग्स