New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में छठ पूजा (Chhath Puja2022) को लेकर आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) और उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) आमने-सामने हैं. दिल्ली छठ पूजा को लेकर पहले उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया, अब आप ने उन पर पद की गरिमा गिराने का आरोप लगाया है. आप ने उपराज्यपाल को प्रचार का भूखा बताया है.


AAP ने क्या आरोप लगाए हैं


दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने यमुना किनारे छठ पूजा के लिए बनाए जा रहे घाटों पर पूजा करने की मंजूरी देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया था. इसके साथ ही उन्होंने राजस्व और पर्यावरण मंत्रालय को निर्देश दिया कि वे यमुना किनारे राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेशों का कड़ाई से पालन कराएं.


अब आप ने कहा है, '' मुख्यमंत्री के लिए उपराज्यपाल की ओर से प्रयोग किए गए शब्दों पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हैं. वो रोज मुख्यमंत्री को सार्वजनिक रूप से गाली देकर उस पद की गरिमा गिरा रहे हैं, जिसपर वो विराजमान हैं. मुख्यमंत्री एक चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं, वह लगातार तीन बार से ऐतिहासिक बहुमत से जीते हैं. उपराज्यपाल के पास उन्हें डांटने का कोई अधिकार नहीं है.'' आप ने आरोप लगाया है कि उपराज्यपाल घटिया प्रचार के भूखे हैं और वह अपना नाम रोज अखबारों में देखना चाहते हैं. 


दिल्ली में छठ पूजा


दरअसल दिल्ली सरकार ने कहा था कि इस साल 11 सौ घाटों पर छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए उनसे 25 करोड़ रुपये का बजट दिया था. जिससे कि व्रती घाटों में छठ पूजा कर सकें.


दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली में रह रहे यूपी-बिहार के लाखों लोगों का धार्मिक आस्था और विश्वास को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना के घाटों पर छठ पूजा के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा था कि करीब 11 सौ घाटों पर छठ व्रतियों के लिए सुविधाएं तैयार कर रही है. 


ये भी पढ़ें


Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली-NCR में सर्दी बढ़ने के साथ छाने लगी धुंध, वायु प्रदूषण का प्रकोप जारी, आज ऐसा रहेगा मौसम