Delhi News: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने शनिवार यानी 22 अप्रैल को पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ को राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता (National Chief Spokesperson Priyanka Kakkar) नियुक्त करने की घोषणा की. प्रियंका कक्कड़ काफी समय से आप से जुड़ी हैं. वह पेशे से वकील हैं. आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay singh) की सलाहकार हैं. वह आम आदमी पार्टी की गतिविधियों में पिछले कुछ वर्षों से काफी सक्रिय भूमिका निभाती आई है. 


अभी तक प्रियंका कक्कड़ टीवी डिबेट शो में आम आदमी पार्टी की ओर से मुखर होकर विभिन्न मुद्दों पर अपना पक्ष रखती आई हैं. वह संगठनात्मक स्तर पर भी अहम मुद्दों को रखती आई हैं. इतना ही नहीं, उनकी योग्यता और सियासी समझ से पार्टी के अहम नेता भी काफी प्रभावित हैं. अभी तक प्रियंका कक्कड़ आम आमदी पार्टी में राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप काम करती आई हैं. अब उन्हें राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता बना दिया गया है. इस बात की घोषणा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर संदीप पाठक ने शनिवार को की. संदीप पाठक ने प्रियंका कक्कड़ की नई नियुक्ति पर बधाई देते हुए कहा कि मुझे भरोसा है कि वह नई जिम्मेदारियों को ​सफलतापूर्वक निर्वहन करने में कामयाब होंगी. 



कांग्रेस और बीजेपी को निशाने पर लेती रही हैं कक्कड़


प्रियंका कक्क्ड पेंनसिलवानिया लॉ स्कूल से लॉ में मास्टर डिग्री होल्डर हैं. वर्तमान में वह सुप्रीम कोर्ट में लॉ प्रैक्टिसनर हैं. वह अमेटी लॉ स्कूल दिल्ली से  एलएलबी पासआउट हैं. बता दें कि आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ कांग्रेस और बीजेपी को हमेशा से आड़े हाथ लेती रही हैं. प्रियंका कक्कड़ छात्र जीवन से ही काफी मेधावी रही हैं. अब सियासी मामलों में वह भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोलने में कोई मौका नहीं छोड़तीं. 


यह भी पढ़ें: Satya Pal Malik CBI Summons: सत्यपाल मलिक मामले में नया मोड़! मलिक बोले- 'मैं नहीं जाऊंगा सीबीआई खुद आएगी मेरे घर'