Aam Aadmi Party News: दिल्ली चुनाव में हार के बाद से पिछले कुछ हफ्तों से लगातार आम आदमी पार्टी संगठन में बदलाव को लेकर बैठकें कर रही है. इन बैठकों के जरिए आम आदमी पार्टी की रणनीति है कि संगठन में कुछ ऐसे बदलाव किए जा सकें जिससे कि आने वाले समय में दिल्ली ही नहीं बल्कि देश भर के चुनाव में आम आदमी पार्टी को फायदा मिल सके.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन बैठकों के बाद अब पार्टी ने कुछ नए फैसले लिए हैं. पार्टी ने तय किया है कि पार्टी के सभी बड़े नेताओं को अलग अलग राज्यों में तैनात किया जाएगा. खासतौर में उन राज्यों में इन नेताओं को तैनात करने की तैयारी है जिन राज्यों में आम आदमी पार्टी को भविष्य में बड़ी उम्मीदें हैं.
आतिशी दिल्ली में संभालेंगी भार
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा में विपक्ष का नेता आतिशी को चुना है और अब सूत्रों की मानें तो पार्टी आलाकमान ने ये तय कर लिया है कि दिल्ली की पूरी बागडोर आतिशी ही संभालेंगी. चाहे विधानसभा में विपक्ष की भूमिका निभाना हो या फिर दिल्ली में पार्टी को मजबूत करना हो. यह जिम्मा आतिशी के सिर ही होगा.
इसके बाद पंजाब आम आदमी पार्टी के लिए दूसरा महत्वपूर्ण राज्य है. पंजाब में अभी आम आदमी पार्टी की सरकार भी है और करीब दो साल बाद पंजाब में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. दिल्ली में हार के बाद आम आदमी पार्टी पंजाब को किसी भी हालत में हाथ से नहीं जाने देना चाहती.
पंजाब में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन
सूत्रों की मानें तो यही वजह है कि पार्टी आलाकमान ने पंजाब की जिम्मेदारी अपने दो वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को सौंपी है. इन दोनों का काम होगा कि पंजाब के शिक्षा और स्वास्थ्य पर खास तौर पर दो साल में बेहतर काम हो सके जिसके दम पर आम आदमी पार्टी दोबारा सत्ता हासिल करने में कामयाब हो.
गोपाल राय और दुर्गेश पाठक को गुजरात की कमान
इसके बाद आम आदमी पार्टी की नजर गुजरात पर भी है. वो इसलिए क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने गुजरात में पांच सीटें हासिल की थी. जिसे पार्टी गुजरात में एक मजबूत आधार के तौर पर देख रही है. यही वजह है कि गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर परिणाम हासिल करने के मकसद से आम आदमी पार्टी ने गुजरात के लिए अपने दो वरिष्ठ नेता गोपाल राय और दुर्गेश पाठक को चुना है. ये दोनों गुजरात यूनिट के साथ मिलकर हर छोटी-बड़ी रणनीति तैयार करेंगे.
सौरभ भारद्वाज को गोवा की जिम्मेदारी
गोवा भी आम आदमी पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण राज्य हैं क्योंकि इस राज्य में आम आदमी पार्टी के दो विधायक हैं. सूत्रों की मानें तो गोवा में पार्टी की स्थिति बेहतर करने के लिये आलाकमान ने सौरभ भारद्वाज और दुर्गेश पाठक को चुना है.
संजय सिंह और दिलीप पांडे को यूपी की कमान
वहीं उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह पहले से ही संभालते हुए आ रहे हैं. इस बार पार्टी आलाकमान ने उनके साथ दिलीप पांडे को भी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी देने का मन बना लिया है.
अरविंद केजरीवाल संभालेंगे ये जिम्मेदारी
इन सबके बीच पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी अब अलग जिम्मेदारी के साथ नजर आएंगे. पार्टी से जुड़े सूत्रों की मानें तो अब अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय राजनीति का हिस्सा होंगे. अरविंद केजरीवाल अब पूरे देश भर में भ्रमण करेंगे और जिन जगहों पर आम आदमी पार्टी बेहतर स्थिति में हैं. उन जगहों पर जोर शोर से प्रचार प्रसार का काम करेंगे. इतना जरूर है कि अगले दो साल पंजाब में अरविंद केजरीवाल की सक्रियता सबसे ज्यादा होगी. क्योंकि पार्टी की सबसे बड़ी कवायद इस दौरान पंजाब में सरकार रिपीट करने की है.
ये भी पढ़ें
Delhi: हंगामे के बीच MCD सदन की बैठक में 22 प्रस्ताव पास, AAP और BJP पार्षदों में तीखी नोकझोंक