Delhi MCD News: आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली नगर निगम (MCD News) प्रभारी चेहरे का खुलासा कर दिया है. आप पार्टी ने दिल्ली MCD प्रभारी के लिए दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) को चुना है जिसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर साझा की.  नया पद मिलने के बाद दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) पाठक ने आम आदमी पार्टा के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को धन्यवाद किया.


दुर्गेश पाठक होंगे दिल्ली MCD प्रभारी
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने ट्वीट कर कहा कि, पार्टी द्वारा श्री दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) को दिल्ली राज्य के लिए एमसीडी प्रभारी के रूप में चुना जा रहा है. हम उन्हें उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हैं. दुर्गेश पाठक ने आप मुखिया का आभार जताते हुए कहा कि, 'मैं हमारे मुख्यमंत्री और नेता श्री अरविंद केजरीवाल का आभारी हूं. जिन्होंने मुझे दिल्ली राज्य के एमसीडी प्रभारी के रूप में फिर से नियुक्त करके विश्वास जताया है. हमारे पार्षदों और स्वयंसेवकों की टीम हमारी दिल्ली को "सपनों की दिल्ली" बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.


आम आदमी पार्टी और बीजेपी में टक्कर
दिल्ली नगर निगम (MCD News) में बन रहे समिकरण की बात करे तो इसके मेयर के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के साथ ही स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव के नतीजे घोषित हो गए और इसमें बीजेपी (BJP) और आप (AAP) दोनों ही पार्टी बराबरी पर हैं. अब स्थायी समिति (Standing Committee) में वर्चस्व के लिए भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली के 12 जोन में से सात में जीत हासिल करनी होगी. इनमें से 4 जोन में बीजेपी बहुमत में है और उसे तीन और जोन में जीत हासिल करनी है. 


सिविल लाईन्स और नरेला जोन पर बीजेपी की निगाहें
इस बार बीजेपी ने बड़ा दांव खेलते हुए नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष सिविल लाईन्स और नरेला जोन से तय कर दिया है. स्थायी समिति में वर्चस्व का दावा बरकरार रखने के लिए निगम में पहली बार नेता और उपनेता प्रतिपक्ष भी बनाया गया है. जहां सिविल लाइन जोन के मुखर्जी नगर से बीजेपी ने पार्षद राजा इकबाल सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाया है तो वहीं नरेला जोन के बेगमपुर वार्ड से पार्षद जय भगवान यादव को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया गया है.