Delhi News: सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़, AAP नेताओं ने BJP पर लगाया आरोप
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर तोड़फोड़ की गई है. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी पर आरोप लगाया है.
![Delhi News: सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़, AAP नेताओं ने BJP पर लगाया आरोप Aam Aadmi Party claims deadly attack on CM Arvind Kejriwal Delhi News: सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़, AAP नेताओं ने BJP पर लगाया आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/30/ac46a70a12962edb3725abc10b9f73b2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने दावा किया है कि बुधवार को राज्य के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास के बाहर तोड़फोड़ की गई है. इस बाबत आम आदमी पार्टी के नेताओं ने तस्वीरें साझा की और प्रतिक्रिया दी. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पर भी आरोप लगाया है. AAP के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोप लगाए हैं. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा "दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए है. गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए है."
वहीं AAP के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया - Punjab में AAP की जीत से BJPबौखला गई है. दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर किया CM अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमला किया." आप के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा गया - "BJP इतनी बौखला गई है कि केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है. BJP को डर है कि केवल केजरीवाल ही प्रधानमंत्री मोदी को टक्कर दे सकते हैं इसलिए उन्हें जान से मारना चाहती है."
सीएम भगवंत मान और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कही यह बात
दूसरी ओर राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर भाजपा के गुंडों द्वारा करा गया हमला बेहद निंदनीय है. पुलिस की मौजूदगी में इन गुंडों ने बैरिकेड तोड़े, सीसीटीवी कैमरा तोड़े. पंजाब की हार की बौखलाहट में भाजपा वाले इतनी घटिया राजनीति पर उतर गए."
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी.उन्होंने कहा- "पंजाब में आम आदमी पार्टी के हाथों करारी हार से बीजेपी की बौखलाहट साफ दिख रही है. पुलिस की मौजूदगी में मुख्यमंत्री दिल्ली, अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला एक कायराना हरकत है. अब ये साफ हो चुका है कि BJP को सिर्फ AAP और अरविंद केजरीवाल से डर लगता है."
यह भी पढ़ें:
Delhi Fire: दिल्ली के नरेला में जूतों की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)