AAP Councillor Joines Congress: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के श्रीराम कालोनी वार्ड से आम आदमी पार्टी (AAP) की पार्षद शाइस्ता ने बुधवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया. दिल्ली कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई. कांग्रेस की दिल्ली इकाई द्वारा जारी बयान के अनुसार, शाइस्ता अपने समर्थकों के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं. इस मौके पर अनिल कुमार ने आरोप लगाया, ‘‘अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने आप सरकार में अपना विश्वास खो दिया है, खास तौर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में, क्योंकि अल्पसंख्यक समुदाय के लिए उनके सभी वादे खोखले साबित हुए हैं.’’


अनिल कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा, "करावल नगर विधानसभा के वार्ड 64-ई से आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद श्रीमती साहिस्ता जी व श्री जुल्फ़ीकार अली (उपाध्यक्ष, अल्पसंख्यक विभाग, AAP पार्टी) जी का कांग्रेस परिवार में हार्दिक स्वागत है." उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें वो शाइस्ता औऱ उनके समर्थकों को पार्टी की सदस्यता दिला रहे हैं.




कांग्रेस में शामिल होने के बाद शाइस्ता ने कहा कि कार्यकर्ता और चुने गए नेता आम आदमी पार्टी में घुटन महसूस करते हैं क्योंकि वहां 'वन मैन शो' है. पार्षद ने कहा कि इसकी वजह से लोगों के हित के लिए कोई काम नहीं होता है. उन्होंने ये आरोप लगाया कि जब दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हो रहा था तब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल घर से बाहर नहीं निकले और संकट से उबरने के उपाय के बारे में नहीं सोचा.


Delhi School Reopening: दिल्ली में 1 नवंबर से सभी स्कूल खुलेंगे, क्या दिशानिर्देश हैं, पढ़ें पूरी गाइडलाइंस


Delhi News: यूपी से दिल्ली में 590 किलो से अधिक पटाखा लाने के आरोप में दो गिरफ्तार