Delhi Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच दल-बदल का सिलसिला जारी है. राजधानी दिल्ली में कभी बीजेपी विरोधी खेमे पर भारी पड़ रही है तो कभी विरोधी दल बीजेपी को झटका देने में सफल हो रहे हैं. आप के कई बड़े नेता सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गये. बीजेपी का दामन थामने वालों में आप की हरियाणा इकाई के सह प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह, द्वारका से आप नेता मुकेश सिन्हा और कादीपुर से प्रवीण राणा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे. सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम रविवार को हुआ.


नये सदस्यों को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद मनोज तिवारी ने बीजेपी में शामिल कराया. इस मौके पर आप छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि अन्ना आंदोलन में हम एक साथ मंच पर थे. उस समय ऐसा लगा कि मानो दिल्ली में नई क्रांति आ सकती है. लेकिन आज जब हम देखते हैं तो पाते हैं कि संस्थापक सदस्य अरविंद केजरीवाल के साथ नहीं हैं. इतना ही नहीं, जिन कार्यकर्ताओं ने आप को राष्ट्रीय पार्टी बनाने की कोशिश की, आज उनके साथ धोखा किया गया. उन्हें उनका वाजिब हक तक नहीं दिया गया.




 


उन्होंने कहा कि अपमान के साथ पार्टी में रहना ठीक नहीं लगा. इसलिए आप को छोड़ने का निर्णय लिया. कादीपुर के आप नेता प्रवीण राणा ने कहा कि केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार से घुटन हो रही थी. आप नेताओं के बेजीपी में शामिल होने पर सांसद मनोज तिवारी ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि आज पार्टी में ऐसे गणमान्य शामिल हो रहे हैं, जिन्होंने जमीन पर काफी काम किया है. प्रवीण राणा ने बुराड़ी के केशवनगर कॉलोनी को टूटने से बचाने का काम किया. ऐसे लोग जो जनता से सीधे जुड़ते हैं, उनके साथ आने से बीजेपी को काफी मजबूती मिलेगी.


Lok Sabha Election: राधिका खेड़ा पर सुप्रिया श्रीनेत का पलटवार, 'हम सब अयोध्या गए, हमें किसी ने...'