नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की लचर स्थिति के विरोध में सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके. सक्सेना के आवास का घेराव करेगी.आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के उपराज्यपाल को बर्खास्त करने की मांग की है. दिल्ली में सरकार चला रही पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस आरोपियों को बचा रही है.
आप ने दिल्ली के उपराज्यपाल पर क्या आरोप लगाए हैं
‘आप’ के विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि शहर में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.उन्होंने एक घटना की पृष्ठभूमि में यह टिप्पणी की है.बाहरी दिल्ली में रविवार को हुई एक घटना में एक कार ने 20 साल की युवती की स्कूटी को टक्कर मार दी और फिर युवती को सुल्तानपुरी से कंझावला तक चार किलोमीटर घसीटती हुई ले गई. इसके बाद उसकी मौत हो गई.
पाठक ने ट्वीट किया, ''देश की राजधानी क्राइम सिटी बन चुकी है.दिल्ली में हमारी बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है और एलजी साहब क़ानून व्यवस्था की जिम्मेदारी छोड़कर राजनीति कर रहे हैं.आज दोपहर दो बजे दिल्ली वाले लचर कानून व्यवस्था के खलाफ़ एलजी हाउस का घेराव करेंगे.''
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना की निंदा करते हुए इसे शर्मनाक बताया और कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया,''कंझावला में हमारी बहन के साथ जो हुआ, वह बेहद शर्मनाक है.मैं उम्मीद करता हूं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी.''
दिल्ली पुलिस पर क्या आरोप है
वहीं आप के प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि दिल्ली के उपराज्यपाल को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सड़कों पर हमारे घरों की बच्चियां निकलती हैं, बीजेपी के दरिंदे एक्सट्रा सर्विस मांगते हैं,न मिलने पर हत्या कर देते हैं? जब अंकिता भंडारी की हत्या हुई,मैं रात भर सो नहीं पाया, ये हमारी बच्ची भी हो सकती थी.
आप के प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि कंझावला की घटना में पुलिस ने 304 A (Death due to negligence) का मुकदमा दर्ज किया है. यह बहुत कमजोर धारा है. इसमें आरोपी को पुलिस स्टेशन से ही जमानत मिल जाती है. उन्होंने कहा, ''दिल्ली पुलिस के डीसीपी हरेंद्र सिंह कहता है कि इन्होंने शराब पी है या नहीं, ये मेडिकल से तय होगा लेकिन लड़की का रेप नहीं हुआ,इसकी पुष्टि करते हैं.''
दिल्ली पुलिस ने क्या कहा है
इस बीच पुलिस ने कहा कि महिला की मौत के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.उन्होंने बताया कि युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मारी जिसमें आरोपी सवार थे.
ये भी पढ़ें
Delhi Girl Dragged Case: एलजी दफ्तर के बाहर AAP का प्रदर्शन, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल